Saba Ibrahim/Jyotika Dilaik: सोशल मीडिया के दौर में फेम पाना आसान हो गया है. लोग आज के दौर में यूट्यूब पर व्लॉग बनाकर करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ननद सबा इब्राहिम का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है. सबा इब्राहिम यूट्यूब पर व्लॉग बनाती हैं.

सबा इब्राहिम ने खरीदे 3 फ्लैट

रिपोर्ट्स की मानें तो सबा की नेटवर्थ 17 करोड़ रुपये है. वो भारत की चौथी सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर हैं. यूट्यूब पर व्लॉग बनाकर उन्होंने तीन फ्लैट खरीद लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने पति के लिए मुंबई में एक रेस्टरेंट भी खुलवा दिया है. हाल ही में सबा ने अपने घर का रेनोवेशन भी करवाया था. 

वहीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की दोनों बहनें रोहिणी दिलैक और ज्योतिका दिलैक भी यूट्यूब पर व्लॉग बनाती हैं. रोहिणी दिलैक कनाडा में रहती हैं. फिलहाल वो इंडिया आई हुई हैं. वहीं छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की भी अपनी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ज्योतिका को बिग बॉस में भी देखा गया था. 

रिजॉर्ट खोल रहीं ज्योतिका दिलैक

जब रुबीना दिलैक बिग बॉस में थीं तो ज्योति गेस्ट के तौर पर पहुंचीं थी और वो बिग बॉस के घर में रुकी थीं. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो व्लॉग बनाती हैं. वो जो भी वीडियोज बनाती हैं फैंस उसे पसंद करते हैं. 

अब वो और उनके पति दोनों मिलकर व्लॉग बनाते हैं. यूट्यूब की कमाई से ही उन्होंने शिमला में अपना घर लिया. अब वो एक रिजॉर्ट बना रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया. जयोतिका ने बताया कि वो लंबे समय से इसकी प्लानिंग कर रहे थे. अब उनके रिजॉर्ट का काम चल रहा है. कुछ महीनों में ये बनकर तैयार हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahi Thi 2: क्या 'तुलसी विरानी' के किरदार में एकता कपूर के शो में करेंगी कमबैक? स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब