Govinda Proposed Madhuri Dixit for Marriage: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit ) को चाहने वाले आज भी हैं. माधुरी 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से हैं, जिनके पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर हुआ करते थे. माधुरी को ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है. उन दिनों माधुरी इतनी खूबसूरत हुआ करती थीं कि न सिर्फ फैन्स बल्कि सेलिब्रिटी भी उनके दीवाने थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) ने भी माधुरी को शादी के लिए प्रपोज किया था.


 माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने अब तक के करियर में कई बड़े हीरो के साथ काम कर रखा है. जिनमें से एक गोविंदा भी हैं. गोविंदा भी माधुरी के न सिर्फ फैन थे बल्कि उनको शादी के लिए भी प्रपोज कर चुके थे. इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने एक शो के दौरान किया है. दरअसल, ‘कलर्स’ के ‘डांस दीवाने’शो का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गोविंदा बेहद मजाकिया अंदाज में बोलते दिख रहे हैं- जैसे हम माधुरी दीक्षित के फैन हैं, ऐसे तो कहीं भी नहीं होंगे.


गोविंदा इस वीडियो में आगे यह भी बोलते दिख रहे हैं कि आप लोग तो बस शायद ये डिस्कस करते होंगे लेकिन अमिताभ बच्चन जी और हम दोनों ने माधुरी से कहा था. माधुरी हमसे शादी क्यों नहीं कर लेती हैं? मगर, माधुरी ने हम लोगों की एक नहीं सुनी और इन्होंने नहीं नहीं कहते कहते ‘नेने’ से शादी कर ली. हालांकि गोविंदा ने ये सब सिर्फ एक मजाकिया अंदाज में कहा है. 






बता दें कि मधुरी दीक्षित और गोविंदा ने ‘पाप का अंत’, ‘महा-संग्राम’, ‘इज्जतदार’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. फिलहाल दोनों स्टार्स एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.


Divyanka Tripathi से लेकर Surbhi Chandna तक, टीवी पर राज़ करने वाली ये ख़ूबसूरत एक्ट्रेस डेब्यू सीरियल में दिखती थीं ऐसी, पहचानना होगा मुश्किल


शादी के बाद और भी निखर गया है Ankita lokhande का रूप, देखें उनके 5 बेस्ट लुक