Munmun Dutta Old Dance Video: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को इंटरनेट सेंसेशन कहना गलत नहीं होगा. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) जितनी स्टाइलिश और ग्लैमरस शो में लगती हैं उतनी ही वह रियल लाइफ में भी हैं. तारक मेहता शो की बबिता जी (Babita Ji Dance) का यह डांस वीडियो देखने के बाद तो जेठालाल के भी होश उड़ जाएंगे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun) वीडियो में कभी पोल तो कभी बैली डांस करती दिख रही हैं. 

Continues below advertisement

वायरल वीडियो में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Video) ने जबरदस्त डांस करके दिखाया है. मुनमुन (Munmun Dutta Movie) 'आदली नातो ए पूता' गाने पर अदाएं दिखाती हुईं नजर आईं. रीजनल लैंग्वेज फिल्म स्टूडेंट में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Song) ने ग्लैमरस अंदाज दिखाते हुए आइटम सॉन्ग किया था.  

Continues below advertisement

Divyanka Tripathi से लेकर Surbhi Chandna तक, टीवी पर राज़ करने वाली ये ख़ूबसूरत एक्ट्रेस डेब्यू सीरियल में दिखती थीं ऐसी, पहचानना होगा मुश्किल

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Bigg Boss) ने हाल ही में बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की एंट्री ने बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स को हिला कर रख दिया है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Shows) पिछले एक दशक से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी हुई हैं. साथ ही मुनमुन दत्ता ने कई फिल्मों में भी काम किया है. बता दें कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta First Tv Show) ने साल 2004 में जी टीवी के शो 'हम सब बाराती' से डेब्यू किया था. इसके साथ ही मुनमुन ने कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस में भी काम किया था.  

Vicky Kaushal New Pic: Katrina Kaif ने इंदौर पहुंच पंजाबी मुंडे के लिए बनाया खास लंच ! विक्की की आंखों में दिखी चमक