Karan Johar Announce New Film:  फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने होम प्रोडक्शन में अगली फिल्म का एलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम है 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera). इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) , एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म धमाकेदार फैमिली ड्रामा होगी जिसमें एक बार फिर पति-पत्नी और वो का चक्कर दिखाई देगा. करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा "मिलिए गोविंदा वाघमारे से सोने जैसा दिल..डांस मूव्स हैं बोल्ड.. पेश है #GovindaNaamMera, जहां होगी अनलिमिटेड हंसी, कन्फ्यूजन और अराजकता!"

  



इस पोस्टर में विक्की कौशल ने रेड एंड व्हाइट शर्ट पहनी हैं इसके अंदर उन्होंने नारंगी रंग की टीशर्ट और डेनिम पहना हुआ है. विक्की डांस का स्टेप करते नजर आ रहे हैं. दूसरे ट्वीट में करण जौहर ने भूमि पेडनेकर का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो ब्लू एंड ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं उन्होंने अपने बालों में लाल गुलाब का फूल भी सजाया हुआ है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण ने लिखा, "श्रीमती वाघमारे एक ऐसी शक्ति हैं जिन्हें माना जाना चाहिए! इनसे मिलिए गोविंदा मेरा नाम में" 



तीसरे पोस्टर के जरिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को इंट्रोड्यूज किया, जिसमें वो पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं उनका लुक बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहा है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होने लिखा, "बिना कुछ ट्विस्ट के क्या कोई कहानी है..और जब वे ट्विस्ट किसी खूबसूरत महिला लेकर आए.. देखिए एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज गोविंदा मेरा नाम"



इन पोस्टर में भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल तीनों रेट्रो अवतार में नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल की बात करें तो वो इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के अलावा वो जल्द 'सैम बहादुर' फिल्म में नजर आएंगे वहीं भूमि पेडनेकर 'रक्षा बंधन' और 'बधाई हो-2' जैसी फिल्में कर रही हैं तो कियारा आडवाणी 'भूल भुलैया 2' और 'जग जुग जियो' में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें..


 


Urfi Javed Video: येलो साड़ी में दिखा Urfi Javed का दिलकश अंदाज, टिप-टिप बरसा पानी पर एक्ट्रेस ने दिखाए किलर मूव्स


 


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने अय्यर का फोन रिपेयर कराने की ली जिम्मेदारी, बबिता पर इंप्रेशन जमाने के चक्कर में फिर फंसेंगे जेठा!