Suhana Khan On Aryan Khan Photo: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का 12 नवंबर को 24 वां जन्मदिन हैं. इस मौके पर उन्हें अभी से जन्मदिन की बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं. आर्यन की कजिन सिस्टर आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) ने आर्यन के साथ बचपन की फोटो शेयर की हैं. जिसमें आर्यन और सुहाना (Suhana Khan) दोनों नजर आ रहा है. इस फोटो के साथ उन्होंने आर्यन को जन्मदिन की बधाई दी. जिस पर बहन सुहाना खान ने भी रिएक्ट किया है. आलिया छिब्बा गौरी खान के भाई विक्रांत छिब्बा (Vikrant Chhiba) की बेटी हैं   


आलिया ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो सुहाना खान के साथ एक प्रेम्प शेयर करते दिख रही हैं जबकि आर्यन खान और उनके भाई अर्जुन छिब्बा उनके दोनों तरफ खड़े हैं. उन्होंने आर्यन के सिर पर क्राउन का इमोजी भी लगाया है. इसके साथ उन्होंने आर्यन को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा, दो सबसे प्यारे और प्रेरणा देने वाले को जन्मदिन की बधाई. आलिया की इस फोटो पर सुहाना खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुहाना ने इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी में रिपोस्ट करते हुए उस पर रेड हार्ट इमोजी लगाया. 




आर्यन खान को 3 अक्टूबर को मुंबई ड्रग्स केस में गिफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें करीब 3 हफ्ते तक जेल में गुजारने पड़े. आर्यन के साथ उनके दोस्त मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को भी गिरफ्तार किया गया था. कई दिनों की कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें जमानत दिलाई जा सकी. इस केस के बाद से ही आर्यन सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और घर में ही अपना समय गुजार रहे हैं.


ये भी पढ़ें..


Naga Chaitanya से तलाक के बाद बड़ी गुड न्यूज देने की तैयारी कर रही हैं Samantha Ruth Prabhu?


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने अय्यर का फोन रिपेयर कराने की ली जिम्मेदारी, बबिता पर इंप्रेशन जमाने के चक्कर में फिर फंसेंगे जेठा!