स्टर्लिंग के. ब्राउन ने रचा इतिहास, Golden Globes जीतेन वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकन बने
एजेंसी | 08 Jan 2018 11:09 AM (IST)
एनबीसी के ‘दिस इज अस’ में निभाई रैनडन पिर्यसन की भूमिका के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया.
लॉस एंजिलिस: गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार में टीवी सीरिज ड्रामा श्रेणी में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने वाले स्टर्लिंग के. ब्राउन ने इतिहास रच दिया है. ब्राउन पहले अफ्रीकी अमेरिकन हैं जिन्होंने अपने नाम ये अवॉर्ड किया है. एनबीसी के ‘दिस इज अस’ में निभाई रैनडन पिर्यसन की भूमिका के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने इस सीरिज के निर्मता डैन फोगेलमन का ऐसा शानदार किरदार लिखने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपनी पत्नी, बच्चों और सहपाठियों का भी शुक्रिया किया. इससे पहले एमी पुरस्कार में जीत हासिल कर भी उन्होंने इतिहास रचा था. वर्ष 1988 के बाद ड्रामा सीरिज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले वह पहले अभिनेता थे.