Bhupinder Singh Death : फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने गज़ल गायक और प्लेबैक सिंगर भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh Death) का निधन हो गया है. गायक ने 82 साल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. खबरों की मानें तो भूपिंदर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले वो कोविड का शिकार हो गए जिसके बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका निधन हो गया. कैंसर होने की भी आशंका..क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर ने एबीपी न्यूज़ को भूपिंदर के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 10 दिन पहले क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दरअसल, भपिंदर सिंह को कैंसर होने की भी बात सामने आ रही थी. जांच के दौरान डॉक्टर्स ने पाया था कि भूपिंदर सिंह को कोलान कैंसर (बड़ी अतढ़ियों में कैंसर) हो सकता है ऐसे में कुछ और जांच की जानी बाकी थीं, लेकिन 5-6 दिन पहले उन्हें कोविड हो गया और ऐसे में डॉक्टर्स कैंसर संबंधी कोलान की गहरी जांच नहीं कर पा रहे थे. इस दौरान भूपिंदर का कोविड संक्रमण ठीक नहीं हुआ और आज शाम (18 जुलाई) को तकरीबन 7.30 बजे उनकी मौत हो गई. क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी का कहना है कि को-मॉर्बिटीज़ (किसी शख्स को एक साथ दो या उससे ज्यादा बीमारी होना) की समस्या के चलते गज़ल गायक की मौत हुई है.
जब ऐश्वर्या राय से कोल्ड वॉर पर Sushmita Sen ने तोड़ी चुप्पी, करण जौहर के सामने दिया था बड़ा बयान
Rakhi Sawant Net Worth: राखी सावंत के पास कितनी दौलत है? फैंस को जानकर लगेगा झटका