Bollywood Actress Cold War: ग्लैमर की दुनिया से अक्सर सितारों को लेकर दोस्ती और टकराव की खबरे आती रहती हैं. कई बार ऐसी गॉसिप कोरी अफवाह साबित होती है तो कई बार सितारों के बीच दूरी की खबरें सच्ची निकलती हैं. ऐसी ही रिपोर्ट्स ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन को लेकर भी आती रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा जाता रहा है कि ऐश्वर्या और सुष्मिता एक दूसरे से खफा खफा रहती हैं. ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि आखिर किस वजह से दोनों सितारों के बीच सालों से कोल्ड वॉर चलता रहा है. आज आपको बताते हैं इसके पीछ की वजह.

Continues below advertisement

कोल्ड वॉर की वजह

दरअसल ये बात करीब 28 साल पुरानी है, जब दोनों हसीनाओं ने 1994 के मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में भाग लिया था. हर एक को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि ऐश्वर्या ही कॉन्टेस्ट जीतेंगी. इस बात की उम्मीद इसलिये थी क्योंकि उससे पहले वो इंटरनेशनल सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीत कर वोग के अमेरिकन एडीशन में फीचर हो चुकी थीं. लेकिन सुष्मिता ने मिस इंडिया कंपटीशन जीतकर सबके होश उड़ा दिए.

Continues below advertisement

मिस यूनिवर्स का खिताब

मिस इंडिया के कंपटीशन के बाद सुष्मिता सेन ने ही मिस यूनिवर्स कंपटीशन में न सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व किया बल्कि वो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय भी बनीं. हालांकी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. इसी के बाद से दोनों के बीच कोल्ड वॉर की खबरे आम हो गईं.

सुष्मिता सेन का खुलासा

सुष्मिता सेन ने साल 2004 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर कहा था कि उनके और ऐश्वर्या के बीच कोई दूरी नहीं है. इसके साथ शो में सुष्मिता ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी खुद की तुलना ऐश्वर्या से नहीं की. इसके साथ सुष्मिता ने ये भी बताया था कि जब उन्हें ये बात पता चली कि ऐश्वर्या भी मिस इंडिया के कॉम्पिटीशन में भाग लेने वाली हैं तो उन्होंने फॉर्म वापस ले लिया था. लेकिन अपनी मां के द्वारा मोटिवेट किए जाने के बाद उन्होंने दोबारा फॉर्म भरा था.

Sushmita Sen Net Worth: ललित मोदी को डेट कर रहीं सुष्मिता सेन की दौलत के बारे में जानकर लगेगा शॉक, करोड़ों की गाड़ियों

Sanjay Dutt Career: जब संजय दत्त के डूबते करियर को बचाने के लिए उनके जीजा ने उठाया ये बड़ा कदम