Rakhi Sawant Net Worth: एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर राखी सावंत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. राखी मैं हूं न, आइटम गर्ल, मस्ती, बुड्ढा मर गया, एक कहानी जूली की जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. इन दिनों आए दिन अपने अजब गजब अंदाज़ को लेकर राखी चर्चा में रहती हैं. राखी ने नाम तो कमाया ही है साथ ही उन्होंने अपनी मेहनत से खूब दौलत भी कमाई है. आज के समय में वो करोड़ों रुपये के संपत्ति की मालकिन हैं. राखी ने 1997 में आई फिल्म अग्निचक्र (Agnichakra) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने रियल्टी शो बिग बॉस (Bog Boss) से काफी शोहरत अपने नाम की.

Continues below advertisement

राखी सावंत की कमाई

आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेत्री राखी सावंत की नेट वर्थ तकरीबन 37 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कमाई का मुख्य जरिया स्टेज शो, रियल्टी शोज और विज्ञापन है. सभी से राखी मोटी कमाई करती हैं. इसके साथ राखी सावंत के पास मुम्बई में दो अपार्टमेंट और एक बंगला भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बंगले की कीमत करीब 11 करोड़ रुपये के आस पास है. उनके बंगला किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. इसके साथ ही राखी सावंत को महंगी कारों का भी बहुत शौक है. उनके कार कलेक्शन में फोर्ड एंडेवर के साथ पोलो कार भी है.

Continues below advertisement

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन

अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) कई बार कांट्रोवर्सी का भी शिकार हो चुकी हैं. कभी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से शादी करने की इच्छा को लेकर तो कभी मीका सिंह (Meeka Singh) के किस के चलते. इन मुद्दों के चलते वो कई बार विवादों में घिर गईं. इसके साथ राखी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

ब्रांडी पीकर Neetu Kapoor और Rishi Kapoor ने लिए थे सात फेरे, कई साल बाद रणबीर की मां ने खुद किया बड़ा खुलासा

Sushmita Sen Net Worth: ललित मोदी को डेट कर रहीं सुष्मिता सेन की दौलत के बारे में जानकर लगेगा शॉक, करोड़ों की गाड़ियों