नई दिल्ली: ये कहानी शुरू होती है साल 1984 में, जब दिल्ली के पंचशील क्लब में 18 साल के नौजवान शाहरुख खान की नज़र महज़ चौदह साल की गौरी छिब्बर से जा टकराई... और देखते ही देखते शाहरुख गौरी के हो गए. जब पहली नज़र का प्यार मोहब्बत में बदला तो शाहरुख ने अपने इश्क की इंतेहा गौरी को बता दी. दोनों के धर्म अलग थे, लेकिन इन जवां दिलों को धर्म और जात का फर्क कहां मालूम था, सो दिलवाले ने गौरी से दिल्लगी कर ली. आखिरकार लंबी जद्दोजेहद के बाद 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी के प्यार को सही मुकाम मिला और दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली.


कहते हैं हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि किसी कामयाब औरत के पीछे किसी आदमी का हाथ हो. खैर, शादी के बाद शाहरुख खान की ज़िंदगी ने जिस तरह करवट ली उसे देखते हुए ये कहावत उनके मामले में तो इस्तेमाल की ही जा सकती है. शादी के बाद शाहरुख ने जी तोड़ मेहनत की और उनके हर कदम पर उनकी पत्नी गौरी खान ने उनका साथ भी दिया. आज शाहरुख हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े कलाकारों में शुमार किए जाते हैं. उनके स्टारडम और चकाचौंध के आगे बड़े से बड़ा सितारा भी फीका लगने लगता है. लेकिन शाहरुख जैसे चमकीले सितारे के करीब रहकर भी उनकी हमसफर गौरी खान ने अपनी चमक को नहीं खोया बल्कि बिना पर्दे पर चमक बिखेरे ही गौरी ने अपनी पहचान बरकार रखी.



ज्यादातर लोग गौरी खान को शाहरुख खान की पत्नी के तौर पर जानते हैं. हालांकि ये बहुत हद तक सही भी है, लेकिन सच ये भी है कि शाहरुख खान से अलग गौरी अब अपनी भी पहचान रखती हैं. गौरी ने एक फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ साथ रचनात्मक कामों में भी अपनी पहचान बनाई है. गौरी इंटीरियर डिज़ाइनिंग में अपनी दिलचस्पी की वजह से इंटीरियर डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में एक जाना माना नाम बन गई हैं. वो रेड चिलिज़ एंटरटेनमेंट की को-ओनर भी हैं साथ ही गौरी इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मशहूर टीमों में शुमार कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों में से भी एक हैं.


कैसी रही है गौरी की शुरुआती ज़िंदगी ?


गौरी आज 48 साल की हो गई हैं. 8 अक्टूबर 1970 में दिल्ली में उनकी पैदाइश हुई थी. उन्होंने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से शुरूआती पढ़ाई की, बाद में उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से इतिहास में बैचलर की डिग्री हासिल की. गौरी एक पंजाबी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनके पिता रमेश छिब्बर रिटायर्ड आर्मी अफसर थे. उनकी मां का नाम सविता छिब्बर था. गौरी साउथ दिल्ली के पॉश इलाके पंचशील पार्क में एक ज्वाइंट फैमिली में पली बढ़ीं. उनके घर में मामा तेजिंदर तिवारी और उनकी पत्नी समेत करीब 15 लोग एक साथ रहा करते थे.



शाहरुख से शादी के बाद गौरी खान आज तीन बच्चों की मां हैं. अबराम खान सरोगेसी के ज़रिए इस दुनिया में आए उनके अलावा बड़ी बेटी सुहाना खान और आर्यन खान भी लाइमलाइट में बने रहते हैं. गौरी खान ने एक मां की भूमिका भी बखूबी निभाई है. अक्सर फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी रहने की वजह से शाहरुख बच्चों की परवरिश में बेहद कम ही अपना योगदान दे पाए, लेकिन अब तक गौरी ने उनकी हर कमी को पूरा किया है. हालांकि शाहरुख भी अपने बच्चों के साथ अक्सर बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर मिलते हैं.


फॉर्च्यून 50 में हुईं शामिल


इसे इत्तेफाक कहें या फिर गौरी की मेहनत का नतीजा कि उनके जन्मदिन से महज़ एक दिन पहले ही वो फॉर्च्यून की 50 पावरफुल भारतीय महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुई हैं. उनके इस मशहूर लिस्ट में 42वां स्थान मिला है. फॉर्च्यून अपनी इस लिस्ट में उन ताकतवर महिलाओं को शामिल करता है, जिन्होंने अपने व्यावसायिक कौशल और सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर से गहरा प्रभाव छोड़ा है.



प्रोड्यूसर के तौर पर रहीं हैं बेहद कामयाब


गौरी खान ने साल 2004 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मैं हूं ना’ से फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म को उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. फिल्म बेहद कामयाब रही थी. इसके बाद गौरी ने कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया, जिनमें साल 2007 में ‘ओम शांति ओम’ 2010 में ‘माई नेम इज़ खान’, 2011 में ‘रा-वन’, 2013 में ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’, 2014 में ‘हैप्पी न्यू ईयर’, 2015 में ‘दिलवाले’ और 2017 में आई फिल्म ‘रईस’ शामिल हैं. इन तमाम फिल्मों में एक बात जो खास है वो हैं शाहरुख खान. गौरी खान उन्हीं फिल्मों को प्रोड्यूस करती हैं जिनमें शाहरुख बतौर हीरो होते हैं.


शाहरुख के बाद इंटीरियर डेकोरेटिंग पर आया दिल


गौरी खान पिछले कुछ सालों से इंटीरियर डेकोरेटिंग को लेकर काफी सीरियस हैं. अपने शौक को उन्होंने अपना प्रोफेशन बना लिया है, जिसका नतीजा है ‘गौरी खान डिज़ाईन्स’. गौरी खान डिजाइन्स के ज़रिए गौरी ने अपना शौक ही पूरा नहीं किया बल्कि अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है. गौरी ने अपनी वेबसाइट पर अपने इस प्रोफेशन को शुरू करने के बारे में बताते हुए कहा, “इसकी शुरूआत घर से हुई, जैसे हर महान चीज़ की होती है. मैं अपने घर को दोबारा सजा रही थी. तभी लोगों ने मुझसे कहना शुरू कर दिया कि मैं उनके प्रोपर्टीज़ी को भी डिज़ाईन करूं. मैंने इसे एक शौक के तौर पर शुरू किया. लेकिन जब तक मुझे पता चलता तब तक ये मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका था. मेरा प्रोफेशन बन चुका था”


गौरी खान डिज़ाइन्स


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेकनॉलिजी की अलुमनाई गौरी खान ने अब तक कई बड़े स्टार्स के घर , ऑफिसेज़ और पर्सनल प्रोपर्टीज़ के इंटीरियर डिज़ाइन की ज़िम्मेदारी संभाली है. उनकी कंपनी ‘गौरी खान डिज़ाइन्स’ देश की मशहूर इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनियों में शुमार है. उन्होंने रणबीर कपूर का बैचलर पैड. करण जौहर के ट्विंस यश और रूही की नर्सरी, उनका घर और ऑफिस को सजाने के साथ अपने पति शाहरुख खान के ऑफिस को भी डेकोरेट किया है.


इसके अलावा गौरी ने रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के घर का इंटीरियर भी  किया है. यही नहीं जैकलीन फर्नांडीज़ का इंटीरियर भी गौरी ने ही डिज़ाइन किया. आपको बता दें कि गौरी ने नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के लिए उनके आलिशान घर एंटिला में पार्टी रूम भी डिज़ाइन किया है.


गौरी खान ने मुंबई के जुहू में अपना फ्लैगशिप स्टोर भी खोला है. उनके इस स्टोर में कई दिग्गज सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं. साल 2017 में स्टोर खुलने के बाद जब दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली गौरी के स्टोर में पहुंचे तो उन्होंने उनकी रचनात्मक खूबी की जमकर तारीफ की. उन्होंने गौरी को सलाह भी दी को उन्हें सेट डिज़ाइन और आर्ट डायरेक्शन भी करना चाहिए. इस तारीफ के बाद गौरी ने ट्वीट कर संजय का शुक्रिया भी अदा किया था  और कहा था कि वो इसे बारे में सोचेंगी.


1600 करोड़ की मालकिन हैं गौरी


टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक गौरी खान के पास करीब 1600 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें उनकी इंटीरियर डिज़ाइन कंपनी ‘गौरी खान डिज़ाइन्स’ (150 करोड़), रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (500 करोड़ एनुअल टर्न ओवर), उनका घर मन्नत (200 करोड़), शामिल है. इसके अलावा दुबई में 24 करोड़ का विला और कुछ महंगी गाड़ियां शामिल हैं. इन सब के साथ गौरी खान बॉलीवुड की सबसे अमीर स्टार वाइफ्स में से एक हैं.