Goldy Brar Alive: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने वाले गोल्डी बराड़ की मौत की अफवाह आ रही थी. कहा जा रहा था बीते मंगलवार को कैलिफोर्निया के फेयरमोंट होटल के बाहर दो युवकों को गोली मार दी गई थी. जिसमें से एक ही अस्पताल में मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स की माने तो मरने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि गोल्डी बराड़ था. गोल्डी बराड़ के मरने की खबर आने के बाद से हंगामा मच गया था. अब इस मामले में अमेरिका की पुलिस का बयान सामने आया है और उन्होंने गोल्डी बराड़ की मौत से जुड़ी रिपोर्ट को गलत बताया है. जिसके बाद से कुछ लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं क्योंकि गोल्डी ने कई सेलेब्स को जान से मारने की धमकी दी थी. आइए आपको बताते हैं गोल्डी बराड़ ने किन सेलेब्स को जान से मारने की धमकी दी थी.


गोल्डी बराड़ की हिट लिस्ट में सलमान खान सबसे ऊपर हैं. बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में सलमान खान हैं. हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया पर ली थी.


सलमान खान
काला हिरण मामले के बाद से बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे पड़ी हुई है. लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं. एक बार गोल्डी बराड़ ने कहा था- हम सलमान खान को मारेंगे, हम उसे जरुर मारेंगे. भाई साहब ने उससे माफी मांगने के लिए कहा था लेकिन उसने माफी नहीं मांगी.






हनी सिंह
सलमान खान के अलावा पंजाबी रैपर हनी सिंह भी गोल्डी बराड़ की लिस्ट में हैं. एक बार हनी सिंह ने बताया था कि गोल्डी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. गोल्डी ने उन्हें एक वॉइस नोट भेजा था. जिसके बाद हनी सिंह ने दिल्ली के स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज कराई थी और सुरक्षा की मांग की थी.






सिद्धू मूसेवाला
गोल्डी बराड़ ने ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी. लंबे समय से सिद्धू मूसेवाला गोल्डी बराड़ की हिट लिस्ट में बने हुए थे.


ये भी पढ़ें: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'अनुपमा' के बाद राजन शाही कर रहे नए शो की तैयारी? ये होगा टाइटल