Fardeen Khan On Comeback: फरदीन खान ने काफी टाइम बाद संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित सीरीज ‘हीरामंडी’ से कमबैक किया था. इस सीरीज में फरदीन की शानदार परफॉर्मेंस ने हर किसी को हैरान कर दिया है. एक्टर ने पहली बार पीरियड ड्रामा में काम किया है और उनके 'वली मोहम्मद' के किरदार को फैंस से काफी सराहना मिल रही है.


फरदीन को आखिरी बार 2010 की फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था. वहीं हाल ही में एक बातचीत में, फरदीन ने खुलासा किया कि आखिर उन्हें फिल्मों से इतना लंबा ब्रेक क्यों लेना पड़ा था?


फरदीन खान ने फिल्मों से लंबा ब्रेक क्यों लिया था?
हाल ही में पीटीआई के साथ बातचीत में, फरदीन खान उन वजहों का खुलासा किया जिनके चलते वे फिल्मों से दूर हो गए थे. फरदीन ने इस दौरान कहा, “अपने पिता को खोने के बाद मुझे अपने लिए कुछ समय चाहिए था. उस समय मुझे हेल्थ को लेकर थोड़ा डर था. मुझे बस कुछ समय की छुट्टी लेने की जरूरत थी, लेकिन यकीन मानिए, इतनी लंबी छुट्टी की प्लानिंग नहीं थी.”


बच्चों के साथ बिताना चाहते थे टाइम
फरदीन खान ने फिल्मों से काफी टाइम तक दूर रहने की एक और वजह बताई. एक्टर ने कहा, “इसके अलावा, हम बच्चे पैदा करना भी चाह रहे थे. जब 2013 में मेरी बेटी का जन्म हुआ, तो मेरा दिल मेल्ट हो गया और मैंने कहा कि मैं उसके साथ कुछ समय बिताना चाहूंगा और एक पिता होने का पूरा आनंद लेना चाहूंगा. फिर मेरे बेटे का जन्म हुआ.”


भंसाली ने फरदीन को कर दिया था रिजेक्ट
पिंकविला पर अपने हीरामंडी के को-स्टार्स के साथ एक बातचीत में, फरदीन खान ने ये भी खुलासा किया कि था 2000 के दशक की बात है, जब उन्हें पहली बार संजय लीला भंसाली से मिलने और काम के लिए उनसे कॉन्टेक्ट करने का मौका मिला था. अभिनेता ने बताया उस समय, फिल्म मेकर ने उन्हें बुरी तरह रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि फरदीन की आंखों में आग की एक निश्चित भावना की कमी है, जो किसी भी मजबूत कैरेक्टर को निभाने के लिए जरूरी है.


 






हीरामंडी में अपने रोल को लेकर क्या बोले फरदीन?
हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, फरदीन खान चौदह साल बाद फिल्मों में कमबैक को लेकर इमोशनल भी हो गए थे. इस दौरान एक्टर ने कहा था, “ये मेरे लिए, कुछ ऐसा है जो मैंने कभी नहीं किया. मुझे लगा कि जिस उम्र में मैं हूं, उस उम्र में स्क्रीन पर वापस आने के लिए यह मेरे लिए बिल्कुल सही भूमिका थी. उनके साथ काम करना कठिन है. एक ही समय में जब आप यह सब एक साथ देखते हैं, तो यह सब समझ में आता है. मैं अब इमोशनल हो रहा हूं.”


.यह भी पढ़ें: Maidaan Vs BMCM BO Collection Day 21: ‘मैदान’ ने 21वें दिन भरी ऊंची उड़ान, कर डाला करोडो़ं में कलेक्शन, बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत खराब