मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया. शाहरुख ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें, अबराम गणपति बप्पा के दर्शन करते नज़र आ रहे हैं. साथ ही शाहरुख ने इस बात का भी खुलासा किया कि अबराम गणपति को बप्पा नहीं बल्कि पप्पा बोलते हैं.


शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी के चौथे दिन गणपति की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारे गणपति ‘पप्पा’ घर आ गए हैं, अब छोटा (अबराम) तो उन्हें ये ही बुलाता है.”


 





आपको बता दें कि शाहरुख से पहले बॉलीवुड के कई सितारे डेढ़ दिन और तीन दिन के गणपति का विसर्जन कर चुके हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता ने डेढ़ दिन के गणपति अपने घर पर रखे तो वहीं संजय दत्त ने तीन दिनों के लिए गणपति अपने घर पर रखे. यही नहीं शिल्पा शेट्टी ने भी इस दफा बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई.


अर्पिता के गणपति के दर्शन को बॉलीवुड के कई सितारे उनके घर पहुंचे थे. सलमान खान, अरबाज़ खान, सोहेल खान और सलीम खान समेत पूरा परिवार अर्पिता के घर पहुंचा था. बाद में गैलेक्सी अपार्टमेंट में  पूरे धूमधाम के साथ गणपति का विसर्जन किया गया.


वहीं, शाहरुख खान के फिल्मों की बात करें तो वो इस वक्त फिल्म 'ज़ीरों' की शूटिंग में व्यस्त हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नज़र आएंगी.


यहां देखें फिल्म 'ज़ीरो' का टीज़र...