Ganesh Acharya on Bollywood: बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों में स्टार्स को अपने इशारों पर नचा चुके मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. हाल ही में उन्होंने साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक गाने में अल्लू अर्जुन को कोरियोग्राफ किया था. इसका अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि अल्लू से बॉलीवुड सितारों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.
अल्लू अर्जुन ने खोली बॉलीवुड स्टार्स की पोल
दरअसल गणेश आचार्य हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अपने करियर पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने 'पुष्पा' में काम करने के अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया था जब मैंने उस फिल्म के गाने कोरियोग्राफ किए तो पांच दिन बाद अल्लू अर्जुन ने मुझे खुद फोन किया.
अल्लू ने फोन करके मेरी खूब तारीफ की थी
गणेश आचार्य ने कहा था कि, अल्लू ने फोन करके मेरी कोरियोग्राफी की जमकर तारीफ की और कहा कि मैंने गानों में जादू भर दिया. लोग आपकी वजह से मेरी तारीफ भी कर रहे हैं. बॉलीवुड में मैं सालों से काम कर रहा हूं लेकिन आजकर किसी स्टार ने मुझे फोन नहीं किया. ना ही मेरी तारीफ की, लेकिन अल्लू ने ऐसा किया. उन्होंने तो मुझे फिल्म की सक्सेस मीट में भी बुलाया था’
बॉलीवुड में सम्मान नहीं दिखता - गणेश
कोरियोग्राफर ने ये भी कहा था कि, " जब मैं सक्सेस मीट में गया तो वहां देखा कि एक स्टेज बना हुआ है. जहां पर अल्लू और डायरेक्टर सुकुमार लाइटमैन और स्पॉट बॉयज को 'पुष्पा' की सफलता के लिए अवॉर्ड दे रहे थे. ये सब मैंने पहली बार देखा. क्योंकि बॉलीवुड में इस तरह का सम्मान शायद ही कभी दिखता होगा.मैं बॉलीवुड की बुराई नहीं कर रहा, ये काम हमारे लिए भगवान है, लेकिन ये सब चीजें यहां क्यों नहीं, यहां से गंदगी साफ होना चाहिए"
ये भी पढ़ें -
कम फिल्में करके भी करोड़ों के मालिक हैं ‘जाट’ के ‘रणतुंगा’, फीस और नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश