कम फिल्में करके भी करोड़ों के मालिक हैं ‘जाट’ के ‘रणतुंगा’, फीस और नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म भले ही फ्लॉप रही, लेकिन यहां से रणदीप का एक्टिंग सफर शुरू हो गया था.
इसके बाद रणदीप साहिब बीवी और गैंगस्टर, सरबजीत, हाईवे, सुल्तान, किक, बागी 2, मर्डर 3, जिस्म 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए और अपनी एक्टिंग को लोहा मनवाया.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार कभी कुछ हजारों की फीस लेने वाले रणदीप हुड्डा आज एक फिल्म के लिए करीब 2 से 3 करोड़ की भारी भरकम फीस वसूलते हैं.
वहीं फिल्मों के अलावा एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं. इसके लिए भी वो लाखों की फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर आज करीब 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
वहीं मुंबई में आलीशान घर के अलावा एक्टर के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. उनके गैराज में मर्सिडीज बेंज GL 350 CDI, वोल्वो V90, महिंद्रा विंटेज विली जीप 4×4 और महिंद्रा बोलेरो जैसी महंगी और विंटेज गाड़िया है.
हरियाणा के रहने वाले रणदीप हुड्डा को एक्टिंग के अलावा घुड़सवारी का भी काफी शौक है. एक्टर ने साल 2019 में इक्वेस्ट्रियन नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उनके पास खुद के 6 घोड़े भी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार रणदीप हुड्डा को फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में देखा गया था. वहीं अब वो ‘जाट’ में नजर आएंगे. जिसमें वो विलेन बनकर लोगों को डराने वाले हैं.