Sikandar Action Sequence: सलमान खान 'सिकंदर' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसमें सलमान खान के एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स देखने को मिले हैं. आज आपको 'सिकंदर' के जबरदस्त एक्शन सीन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें बता रहे हैं.
'सिकंदर' की असल शूटिंग 19 जून 2024 को मुंबई में शुरू हुई. यहां पहले शेड्यूल में कुछ एयर एक्शन सीन शूट हुए थे. ट्रेलर में भी इस सीन की झलक देखने को मिली है जहां सलमान खान प्लेन में प्रतीक बब्बर के साथ मारपीट करते दिखाई देते हैं. इस सीन को जुलाई 2024 तक इसे पूरा कर लिया गया था.
15 करोड़ की लागत, 200 डांसर्स के साथ शूट हुआ गानाअगस्त 2024 के आखिर में 'सिकंदर' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई थी. इस शेड्यूल में गन फाइट और जमकर हाथापाई वाले सीन्स की शूटिंग की गई जो कि मुंबई में 40 दिनों से ज्यादा समय चली. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए धारावी और माटुंगा इलाकों से मिलते-जुलते 15 करोड़ रुपए की लागत से सेट तैयार किए थे. इसी दौरान 200 बैकग्राउंड डांसर्स वाला एक गाना भी शूट किया गया था.
'सिकंदर' के सेट पर घायल हुए थे सलमान खान'सिकंदर' के ही एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान सलमान खान की पसली में चोट लग गई थी. इस बीच मुंबई में भारी बारिश भी होने लगी थी जिसके बाद फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लग गया था. नवंबर 2024 में हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में 'सिकंदर' की शूटिंग दोबारा शुरू की गई थी.
350 लोगों के साथ शूट हुआ ट्रेन एक्शन सीक्वेंसरिपोर्ट्स के मुताबिक बोरीवली और मुंबई में 350 लोगों की भीड़ के साथ एक ट्रेन एक्शन सीक्वेंस भी शूट किया गया था. 'सिकंदर' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग जनवरी 2025 में पूरी हो गई थी.
ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा की फैमिली से पहली बार मिलने जीन्स-टॉप में गई थीं लिन लैशराम, फिर इस वजह से पहनना पड़ा था सूट-सलवार