Jason Momoa Accident: हॉलीवुड (Hollywood) स्टार जेसन मोमोआ (Jason Momoa) एक मोटरसाइकिल सवार से आमने-सामने की टक्कर में बाल-बाल बच गए. रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में कैलाबास क्षेत्र के पास ओल्ड टोपंगा कैन्यन रोड पर यात्रा कर रहे थे और इसी बीच रास्ते में एक बाइकर के साथ सड़क पर उनकी कार की टक्कर हो गई. हालांकि हादसा ज्यादा गंभीर नहीं था, जिसकी वजह से दोनों को ज्यादा चोटें नही आईं.


कानून प्रवर्तन सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार अपने पैरों पर उतरने में सक्षम था और दुर्घटना के बाद ठीक ठाक था. अंगूठे और पैर में चोट सहित मामूली चोटों के साथ उसे अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जेसन मोमोआ खुद इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे गए.


दुर्घटना के बाद में लिए गए वीडियो में 42 वर्षीय जेसन मोमोआ अपनी कार की ओर वापस जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि अभिनेता को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. वीडियो में सड़क पर कई मोटरसाइकिलें भी दिखाई पड़ रही हैं. इसके अलावा इमरजेंसी हैल्पलाइन की गाड़ियां भी वहां मौजूद दिख रही हैं.


विंटेज बाइक और राइडिंग मोटरसाइकिल के लिए अपने प्यार के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson ) कलेक्शन को शेयर किया था. इसके साथ वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरीज के लिए अपनी अनस्क्रिप्टेड डॉक्यूमेंट्री 'ऑन द रोम' का प्रचार किया. हादसे के वक्त जिस कार में वो सवार थे, उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. हालांकि उनके फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि उन्हें हादसे में ज्यादा चोट नहीं लगी है.


 






DID Super Moms के जजों ने खोले अपनी शादी के राज़, रेमो से लेकर भाग्यश्री तक ने बताई ये बातें


Bollywood Couple Net Worth: शाहरुख-गौरी से लेकर सैफ-करीना तक, ये बॉलीवुड कपल हैं सबसे अमीर, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश