Take A Sneak Peek Into Randeep Hooda's Home: बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) आज यानी 20 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप ने साल 2001 में आई फिल्म 'मानसून वेडिंग' से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने 20 साल की अपनी इस जर्नी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई फिल्मों में काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है. आज रणदीप हुड्डा के पास आलीशान बंगला, महंगी गाड़ियां और कई घोड़े हैं. हालांकि, असल में वह बिल्कुल बिंदास और जमीं से जुड़े हुए इंसान की तरह जिंदगी जीते हैं. इस बात का अंदाजा आप उनके घर की कुछ झलकें देख लगा सकते हैं.


एक्टर रणदीप हुड्डा मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहते हैं, जहां अपने पेट डॉग बाम्बी के साथ रहते हैं. इंस्टाग्राम पर वह अक्सर बांबी (Pet Dog Bambi) के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हैं. इन तस्वीरों के जरिए उनके घर की झलक भी देखने को मिलती रहती है. रणदीप हुड्डा के घर में पूजा के लिए खास जगह बनाई गई है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह भगवान को नमन कर रहे हैं. उनके साथ 'बॉम्बी' भगवान का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहा हैं.




रणदीप हुड्डा को किताबें पढ़ने का भी काफी शौक है और इस बात की गवाह इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें हैं, जिसमें वह अक्सर किताबों से घिरे नजर आते हैं. उन्होंने अपने घर में किताबों के लिए खास जगह बनाई है.




इस तस्वीर में रणदीप हुड्डा के घर की बालकनी भी नजर आ रही है. उनके घर के पास एक अच्छा बड़ा गार्डन भी है. वह अक्सर वहां साइकलिंग करने जाते हैं. एक्टर बेहद सिंपल सी जिंदगी जीते हैं और यह बात उनके घर की कुछ झलकें देख ही समझी जा सकती है. उनके घर में साधारण फर्नीचर, लकड़ी की बनी चीजें और मार्बल से बने फ्लोर हैं. एक पेट पैरेंट होकर रणदीप साधारण सी बैचलर लाइफ जीते हैं.




यूं तो एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं, लेकिन कई बार मणिपुरी एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम संग उनकी डेटिंग की खबरें सामने आ चुकी हैं.




कुछ समय पहले लिन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें रणदीप अपने घर में सोफे पर लेटे नजर आ रहे थे. अगर इनकी डेटिंग की खबरें वाकई सच है तो अब देखना होगा कि रणदीप कब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करेंगे.


यह भी पढ़ें- Dobaaraa Box Office Day 1: तापसी पन्नू की 'दोबारा' नहीं दिखा पाई जलवा, कमाई को लग सकता है भारी झटका


Vijay Deverakonda On Liger 2: 'लाइगर' की रिलीज से पहले विजय देवरकोंडा ने सीक्वल को लेकर दिया ये बड़ा बयान