Fukrey 3 Box Office Collection Day 21: पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘फुकरे’ की तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘फुकरे 3’ ने भी दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दी है. हर बार की तरह इस बार भी फुकरे गैंग और भोली पंजाबन की कॉमेडी और ह्यूमर ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर खूब लोट-पोट किया और इसी के साथ फिल्म ने भर-भरकर नोट भी कमाए. फिल्म अब 100 करोड़ की और बढ़ रही है. चलिए जानते हैं ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 21वें दिन कितने नोट छापे?


‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 21वें दिन कितनी कमाई की?
‘फुकरे 3’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. इस फिल्म के साथ विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर भी रिलीज हुई लेकिन फुकरे गैंग की मस्ती के आगे द वैक्सीन वॉर को किसी ने नहीं पूछा. इसके बाद सिनेमाघरों में अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज और भूमि पेडनेकर की थैंक्यू फॉर कमिंग भी आई लेकिन फुकरे 3 के आगे सब फीकी रही. यहां की तक फुकरे 3 ने ब्लॉकबस्टर जवान को भी पूरी टक्कर दी और धुंआधार कमाई की. फिल्म अब अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में है. हालांकि अब ‘फुकरे 3’ की कमाई में गिरावट भी दर्ज की जा रही है लेकिन ये 100 करोड़ी फिल्म बनने की और तेजी से बढ़ रही है. तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘फुकरे 3’ ने तीसरे मंडे 70 लाख का बिजनेस किया था. वहीं तीसरे मंगलवार फिल्म का कलेक्शन 60 करोड़ रुपये रहा और अब ‘फुकरे 3’ की रिलीज के तीसरे बुधवार यानी 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को भी 60 लाख की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘फुकरे 3’ की 21 दिनों की कुल कमाई अब 92.73 करोड़ रुपये हो गई है.


‘फुकरे 3’ 100 करोड़ी फिल्म बनने से इतनी सी रह गई दूर
‘फुकरे 3’ की कमाई में बेशक तीसरे हफ्ते में गिरावट आ रही है. लेकिन ये फिल्म चुपचाप 100 करोड़ की ओर बढ़ती जा रही है. उम्मीद है कि इस वीकेंड तक ‘फुकरे 3’ ये माइल्स स्टोन पार कर लेगी और इसी के साथ ये फिल्म साल 2023 की 100 करोड़ी का आंकड़ा पार करने वाली 9वीं फिल्म बन जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाह अब इसी पर टिकी हुई है.  


ये भी पढ़ें: Leo Advance Booking Collection: एडवांस बुकिंग में ही थलापति विजय की Leo ने शाहरुख की Jawan को पछाड़ा! पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त...