आज पूरा भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर कोई आजादी के रंग में रंगा नजर आ रहा है. आम लोगों के साथ-साथ राजनेता और बॉलीवुड हस्तियां भी आज आजादी का जश्न मना रही हैं. इस मौके पर बॉलीवुड के नवाब यानि पटौदी फैमिली ने भी फैन्स को अपने-अपने अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है....


करीना ने दी इंडिपेंडेस डे की बधाई


इंडिपेंडेस डे पर करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें तिरंगा लहराता हुआ बड़ा ही सुंदर दिखाई दे रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, हैप्पी इंडिपेंडेस डे.



सोहा अली खान ने शेयर की बेटी इनाया के साथ फोटो


वहीं सोहा अली खान ने इस खास दिन पर बेटी इनाया के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. जिसमें एक तिरंगा लगा हुआ है. फोटो में सोहा और इनाया दोनों मैचिंग व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा कि, आपको दुखों से मुक्ति मिले; हो सकता है कि आपको वो करने की स्वतंत्रता हो जो आप चुनते हैं और जो आपको खुश करता है और हो सकता है कि आपको वो होने की स्वतंत्रता हो जो आप बनना चाहते थे ❤️🇮🇳 #जयहिंद #स्वतंत्रता दिवस. इसके साथ ही सोहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी इनाया के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है.



सबा ने शेयर की खास पोस्ट


वहीं सैफ की बड़ी बहन सबा अली खान ने भी इस मौके पर अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर सभी धर्मों की फोटो लगाते हुए पोस्ट शेयर की. इसके अलावा उन्होंने मुंबई की सड़को पर बनी सट्रीट को फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, जय हिन्द.



सारा अली खान ने दिया खूबसूरत संदेश


वहीं बात करें सारा अली खान ने तो उन्होंने भी इस मौके पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, आजादी कभी किसी कीमत पर प्यारी नहीं होती. ये जीवन की सांस है- महात्मा गांधी. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे इंडिया. #जयहिंद #मेराभारतमहान #मांतुझेसलाम



ये भी पढ़ें-


Inside Video: निक जोनस ने फैंस को दिखाई अपने नए स्टूडियो की झलक, 'खिलौने' देखकर प्रियंका चोपड़ा ने दिया ऐसे रिएक्शन


Independence Day 2021: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बीच शिल्पा शेट्टी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ये पोस्ट, जानिए क्या लिखा