बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की उनके ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी से बीती रात शादी हो गई. दोनों एक दशक से भी ज्यादा वक्त से रिलेशनशिप में थे. रिया और करण की शादी अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले में हुई. रिया की फ्रेंड करिश्मा करमचंदानी ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 


रिया करमचंदानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने कुणाल रावल के साथ बूमरंग वीडियो भी शेयर किया. हालांकि उन्होंने रिया कपूर और करण बूलानी की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की. 




रिया कपूर और करण बूलानी की शादी में उनके चचेरे भाई अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर, मोही मारवाह, चाचा बोनी कपूर और संजय कपूर, चाची महीप कपूर और करीबी दोस्त मसाबा गुप्ता भी शामिल हुए.


 




अनिल कपूर ने बांटी मिठाई


शादी के तुरंत बाद, अनिल कपूर अपने घर के बाहर जमा मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटने के लिए निकले और उनसे रिया और करण को आशीर्वाद देने के लिए कहा. अनिल कपूर ने मिठाई बांटते हुए मीडिया से कहा, "दिल से दे रहे हैं, आशीर्वाद दो, ब्लेसिंग दो, आप लोगों की शुभकामनाएं, आप लोगों का विशेज, बहुत-बहुत धन्यवाद. जैसे सोनम को आपने विश किया, आज रिया को विश कीजिये, प्लीज."




पिछले 12 साल से रिलेशन में 


रिया और करण साल 2009 से डेटिंग कर रहे हैं और अक्सर एक-दूसरे के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हैं. कथित तौर पर दोनों की मुलाकात 'आयशा' की मेकिंग के दौरान हुई थी. इससे पहले, 2013 में, ऐसी खबरें थीं कि वे शादी के बंधन में बंध सकते हैं, लेकिन उन्होंने और सोनम ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि यह खबर झूठी थी.


ये भी पढ़ें-


Beach Time: इलियाना डिक्रूज को सता रही है अपने 'नो फिल्टर बीची डेज' की याद, येलो बिकिनी में शानदार तस्वीरें वायरल


Bigg Boss OTT: उर्फी जावेद ने पहनी खुद से डिज़ाइन की हुई गार्बेज बैग से बनी ड्रेस, स्टनिंग लुक हुआ वायरल, देखें वीडियो