Film Goodbye  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) काफी चर्चा में है. 'पुष्पा' स्टार रश्मिका को बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का पहले ऐलान हो चुका है और अब 'गुडबाय' का फर्स्ट लुक पोस्टर (Goodbye First Look Poster) सामने आ गया है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म के इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. 


'गुडबाय' के पोस्टर में अमिताभ बच्चन पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं और रश्मिका मंदाना चरखी पकड़े उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. इस पोस्टर को शेयर करने के साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, 'परिवार का साथ है सबसे खास. जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास.'






इस फिल्म से रश्मिका का बॉलीवुड में डेब्यू 


बता दें 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. 'गुड बाय' का निर्देशन विकास बहल ने किया है, वहीं विकास के साथ मिलकर एकता कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं.


दक्षिण की फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. 'गुडबाय' जिंदगी, परिवार और रिश्तों पर आधारित एक दिल छू लेने वाली कहानी है. फिल्म में जमकर आपको इमोशन देखने को मिलेगा. हंसाने के साथ दर्शकों को ये फिल्म भावुक भी करेगी. 


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) पहली बार सिल्वरस्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. 'गुडबाय' (Goodbye) में नीना गुप्ता बिग बी की पत्नी की भूमिका निभाएंगी. सिनेमाघरों में ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश


KBC 14: कंबल में छुपकर ये सब करते थे अमिताभ बच्चन, मां ने कर दी थी पिटाई, खुद किया खुलासा