Manmohan Desai Birth Anniversary: कुली, मर्द और अमर अकबर एंथनी जैसी बड़ी हिट देने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर मनमोहन देसाई का जन्म 26 फरवरी को गुजराती फिल्मकार कीकू भाई देसाई के घर हुआ था. अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार को बड़ा स्टार बनाने में मनमोहन देसाई का बड़ा हाथ है. ऐसे में उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.


स्टार्स बनाने वाले डायरेक्टर ने झेली थी आर्थिक तंगी
महज 4 साल की उम्र में मनमोहन के पिता का निधन हो गया. उस समय उनके पिता कीकू भाई दो फिल्में प्रोड्यूस कर रहे थे. निधन होने के बाद ये फिल्में बंद हो गईं. इसका असर मनमोहन के परिवार पर पड़ा जिससे उनका घर और जेवर सब बिक गए. मनमोहन का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा. उन्हें बचपन में पिता के छोटे से ऑफिस में रहना पड़ा.


आसान नहीं थी बड़ा डायरेक्टर बनने की राह
मनमोहन के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम छलिया था. फिल्म में राजकपूर और नूतन जैसे स्टार्स के होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, 4 साल बाद मनमोहन की फिल्म राजकुमार आई, जिसने उन्हें राजकुमार बना दिया. पृथ्वीराज कपूर और शम्मी कपूर जैसे स्टार्स वाली ये मल्टीस्टारर फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद मनमोहन ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


अमिताभ बच्चन के लिए खास थे ये डायरेक्टर
अमिताभ बच्चन के करियर की बात करें तो मनमोहन देसाई की फिल्मों पर बात जरूर होती है. मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को परवरिश, अमर अकबर एंथनी, नसीब, सुहाग, मर्द, गंगा जमना सरस्वती, देश प्रेमी और कुली, तूफान जैसी फिल्मों में कास्ट किया. ये सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. इससे अमिताभ के नाम का सिक्का बॉलीवुड में चलने लगा. मनमोहन ने अमिताभ के साथ कुल 8 बड़ी फिल्में दी हैं.


साल 1977 रहा खास
मनमोहन देसाई के लिए साल 1977 खास रहा. इस साल मनमोहन ने कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ कुल 4 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. इन फिल्मों में पहला नाम विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की अमर अकबर एंथनी का आता है, जो उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में आती है. इसी साल उन्होंने चाचा-भतीजा और धरमवीर जैसी दो बड़ी हिट्स दीं. इन दोनों फिल्मों में उन्होंने धर्मेंद्र को कास्ट किया था.  जितेंद्र, प्राण और जीवन के लिए भी धरम वीर एक खास फिल्म रही. एक साथ ही, दो अलग-अलग तरह की फिल्मों में मनमोहन देसाई ने धर्मेंद्र से काम करवाया था और दोनों ही फिल्मों में उनके काम को पसंद किया गया.


इसके अलावा, इसी साल उस जमाने की बिग बजट फिल्म परवरिश भी रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना के अलावा शम्मी कपूर, कादर खान और अमजद खान जैसे सितारे थे. इस फिल्म ने भी रिलीज होते ही बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था.


मनमोहन देसाई का निधन
साल 1994 में मनमोहन देसाई का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत बालकनी से गिरने की वजह से हुई थी. हालांकि, उनकी रहस्यमई हालात में हुई मौत का राज अभी तक बरकरार है.


और पढ़ें: सीन को डरावना बनाने के लिए प्योर वेजिटेरियन Adah Sharma को जब 'खानी पड़ी थी' बिल्ली! खुद बताया कितना डरावना था एक्सपीरियंस