Adah Sharma on Cat Eating: साल 2008 में विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 'केरला स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा पहली बार दिखी थीं. फिल्म में हॉरर फिल्मों के शौकीन दर्शकों को एक से बढ़कर एक रूह कंपा देने वाली सीन थे. खंभे में चढ़ने के डरावने सीन से लेकर अचानक से मोटी आवाज में बात करती अदा शर्मा उतना ही डराया जितना उन्होंने उसके बाद अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों के दिलों में जगह बनाई. इस फिल्म के सबसे एपिक सीन की बात करें तो वो था बिल्ली खाती अदा शर्मा का सीन.


हाल में ही मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू में अदा शर्मा ने रिवील किया है कि वो सीन कैसे शूट किया गया था. अदा शर्मा ने बताया कि वो सीन फिल्म में जितना डरावना लग रहा था, असल में शूट करते समय वो उतना डरावना था नहीं.






बिल्ली वाला सीन
फिल्म में अदा शर्मा का किरदार जो भूत के वश में है, उसे ढूंढता हुआ उसका पति अचानक से पाता है कि वो घर के अंदर एक बिल्ली को मारकर खा रही है. ये सीन इतना प्रभावी था कि किसी को भी देखकर ये नहीं लगेगा कि असल में वो जो बिल्ली थी वो असली नहीं थी.


सॉफ्ट टॉय के अंदर भरे गए थे नूडल्स
अदा शर्मा ने बताया कि असल में बिल्ली जैसा एक सॉफ्ट टॉय के अंदर की रूई को हटाकर उसमें नूडल्स भरे गए थे. उसे ओरिजनल टच देने के लिए, उसमें सोया सॉस और जैम के अलावा केचअप और किशमिश भरी गई थी. अदा शर्मा ने कहा कि ये सब मिलाकर एक साथ खाना बहुत खराब लग रहा था. लेकिन विक्रम भट्ट ने मुझसे कहा था कि इसे ऐसे खाना है जैसे ये बहुत स्वादिष्ट हो.


सीन को प्रभावी बनाने के लिए क्या किया था अदा ने?
जैसा कि अदा ने कहा कि मुझे उस खराब टेस्ट वाली नकली बिल्ली को कुछ ऐसे खाना था जैसे कि वो बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट हो. सीन को डरावना बनाने के लिए, इसे स्वादिष्ट समझकर ही नहीं बल्कि इस तरह से भी खाना था जैसे कि कोई जानवर खा रहा हो. मतलब तरीके से खाने में डरावना प्रभाव नहीं पड़ता इसलिए ऐसा करना था. इसके अलावा, उसे खाते हुए प्रॉपर साउंड भी निकालना था ताकि माहौल डरावना किया जा सके.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदा शर्मा बचपन से ही वेजिटेरियन हैं. ऐसे में इस तरह का सीन इतनी गंभीरता से करना उनके लिए काफी कठिन रहा होगा. लेकिन उन्होंने उसे जिन एक्सप्रेशन के साथ किया वो सच में काफी खौफनाक था.


और पढ़ें: Shah Rukh Khan के पास हैं 17 मोबाइल फोन, फिर भी अपने जिगरी यार से नहीं करते बात, दोस्त ने किया खुलासा