Fighter Box Office Collection Day 9: सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, स्टारर ‘फाइटर’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में काफी गिरावट भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी सेकंड फ्राइडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


फाइटर’ ने रिलीज के 9वें दिन कितनी कमाई की?
‘फाइटर’ इस 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की केमिस्ट्री से लेकर इसके जबरदस्त एरियल एक्शन ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया और इसी के साथ इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला.


इसके बाद फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में भी टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म किया लेकिन रिलीज के पांचवें दिन से फिल्म की कमाई का ग्राफ गिरना शुरू हुआ और ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ‘फाइटर’ के कलेक्शन कि बात करें तो 29.5 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 146.5 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के 9वें दिन 5.35 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘फाइटर’ की 9 दिनों की कुल कमाई अब 151.85 करोड़ रुपये हो गई है.


फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
‘फाइटर’ को वर्ल्डवाइड दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘फाइटर’ ने 36.04 करोड़ से खाता खोला था और रिलीज के 8 दिनों में इस फिल्म ने 262.76 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं 9वें दिन ‘फाइटर’ के 270 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.


 



फाइटर’ स्टार कास्ट
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ ​​पैटी की भूमिका निभाई है और दीपिका पादुकोण फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ ​​मिनी की भूमिका में हैं. फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी अहम रोल प्ले किया है. ‘फाइटर’ पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत के हवाई हमले के इर्द-गिर्द घूमती है.  फिल्म को Viacom18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा जॉइंटली प्रोड्यूस किया गया है.


ये भी पढ़ें-थलापति विजय से पहले...रजनीकांत से लेकर कमल हासन तक, साउथ के ये बड़े स्टार्स आजमा चुके हैं पॉलिटिक्स में हाथ