Highest Advance Booking Movies: फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन बताता है कि वो फिल्म आगे कैसा बिजनेस करेगी. पहले दिन का लगभग कलेक्शन उस फिल्म की एडवांस बुकिंग पर आधारित होता है. कभी-कभी एडवांस बुकिंग कम होती है लेकिन फिल्में जबरदस्त ओपनिंग कर जाती है. फिल्म फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हुई और उम्मीद थी कि ये फिल्म 30 से 40 करोड़ के आस-पास की ओपनिंग करेगी लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.


बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त रही. खबर है कि फिल्म फाइटर के पहले दिन की एडवांस बुकिंग उम्मीद से बहुत कम हुई है. फिल्म 25 से 30 करोड़ के आस-पास की ओपनिंग करेगी लेकिन इससे पहले भी कई फिल्में रहीं जिन्हंने एडवांस बुकिंग के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.


एडवांस बुकिंग में सबसे आए हैं ये 10 फिल्में


एडवांस बुकिंग के मामले में बॉलीवुड की तमाम फिल्में शामिल हैं. वहीं इसमें साउथ की कुछ वो फिल्में भी शामिल हैं जिनकी हिंदी में भी अच्छी एडवांस बुकिंग हुई थी. यहां बताया गया डाटा Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक है.






फाइटर


ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. ये फिल्म 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के पहले दिन के 2,79,367 टिकट्स बिके और फिल्म 25 से 30 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.


बाहुबली 2- द कॉन्क्लूजन


साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली ने दुनियाभर में हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के पहले दिन में 650,000 टिकट्स बिके थे. इस फिल्म ने पहले दिन 38.5 करोड़ का हिंदी भाषा में कलेक्शन किया था.


जवान


साल 2023 में आई फिल्म जवान ने दुनियाभर में हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के पहले दिन के 557,000 टिकट का बिका था. इस फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.


पठान


साल 2023 की शुरुआत में फिल्म पठान आई थी और इस फिल्म ने भी हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के पहले दिन के 556,000 टिकट बिके थे. इस फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.


केजीएफ-चैप्टर 2


साल 2022 में आई फिल्म केजीएफ का दूसरा पार्ट खूब पसंद किया गया. इस फिल्म के पहले दिन के 515,000 टिकट्स बिके थे. इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 53 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ का बिजनेस किया था.


एनिमल


साल 2023 में आई फिल्म एनिमल के पहले दिन के 456,000 टिकट्स बिके थे. इस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया था और इस फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ का बिजनेस किया है.


वॉर


साल 2019 में आई फिल्म वॉर के पहले दिन के 410,000 टिकट्स बिके थे. इस फिल्म ने पहले दिन 53 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में 475 करोड़ का कलेक्शन किया था.


ठग्स ऑफ हिंदोस्तान


साल 2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के पहले दिन 346,000 टिकट्स बिके थे. इस फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ का बिजनेस किया था और वर्ल्डवाइड 335 करोड़ का बिजनेस किया था.


प्रेम रतन धन पायो


साल 2015 में आई फिल्म प्रेम रतन धन पायो के पहले दिन के 340,000 टिकट्स बिके थे. इस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 432 करोड़ का कलेक्शन किया था.


भारत


साल 2019 में आई फिल्म भारत के पहले दिन के 316,000 टिकट्स बिके थे. इस फिल्म ने पहले दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 325 करोड़ का कलेक्शन किया था.


यह भी पढ़ें: Mannara Chopra का असली नाम नहीं जानते होंगे आप, प्रियंका चोपड़ा के कहने पर लिया था बड़ा फैसला, जानें फैमिली और एजुकेशन के बारे में