Fighter Advance Booking Day 5: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनो  120 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है. फिल्म को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि अब देखने वाली बात ये है कि गणतंत्र दिवस की छुट्टी के साथ ही एक्सटेंडेड वीकेंड का भरपूर फायदा उठाने वाली'फाइटर' वीकडेज में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है. इससे पहले जान लेते हैं 'फाइटर' की पहले मंडे के लिए कितनी एडवांस बुकिंग हुई है.


'फाइटर' की सोमवार के लिए कितनी हुई एडवांस बुकिंग
'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 22.5 करोड़ से ओपनिंग की और फिर इसने गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर तगड़ा जंप लेते हुए 39 करोड़ का कलेक्शन किया. वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया और इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. वहीं अब फिल्म के मंडे टेस्ट के रिजल्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. उससे पहले फिल्म के पांचवें दिन यानी सोमवार की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक



  • पांचवें दिन के लिए 'फाइटर' के हिंदी 2D में 61 हजार 632 टिकटों की प्री सेल हुई है.

  • हिंदी 3D में 'फाइटर' के 30 हजार 713  टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.

  • हिंदी IMAX 3D में फिल्म के 1 हजार 451 टिकटों की प्री सेल हुई है.

  • हिंदी 4DX 3D में 'फाइटर' के 909  टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है

  • ICE 3D में 'फाइटर' के 10 टिकट बिके हैं

  • पांचवें दिन के लिए 'फाइटर' के देशभर में कुल 94 हजार 715  टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

  • इसी के साथ 'फाइटर' ने 5वें दिन की एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ 75 लाख का कलेक्शन कर लिया है


'फाइटर' की कमाई में सोमवार को आ सकती है गिराव
फाइटर के सोमवार के एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखते हुए लग रहा है कि फिल्म के कलेक्शन में 5वे दिन भारी गिरावट आ सकती है. हालांकि सोमवार को फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट आना एक कॉमन ट्रेंड है, लेकिन कुछ फिल्में अपने दूसरे वीकेंड में भी स्थिर गति बनाए रखने में कामयाब रहती हैं. अब देखना ये है कि फाइटर मंडे टेस्ट में पास होती है या फेल.


वहीं रिपब्लिक डे वीकेंड में सोलो रिलीज एंजॉय करने के बाद, 'फाइटर' के लिए इस वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने का मौका है. 2 फरवरी को हॉलीवुड फिल्म 'आर्गिल' को छोड़कर कोई बड़ी फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही है.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Winner: 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी जीतने के बाद प्रिंस नरूला सहित इन सितारों ने दी Munawar Faruqui को बधाई