Farmani Naaz Vansihka: कुछ समय पहले हर हर शंभू गाने को लेकर चर्चा का विषय बनीं सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) मौजूदा वक्त में भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में फरमानी नाज का लेटेस्ट गाना चढ़ती जवानी रिलीज हो गया है. फरमानी के अन्य सॉन्ग की तरह ये गाना भी शानदार जा रहा है. लेकिन इस गाने के साथ चढ़ती जवानी की एक्ट्रेस वंशिका (Vansihka) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. हर कोई वंशिका के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड है. इस बीच हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन हैं वंशिका जो रातों-रात स्टार बन गई हैं.


कौन हैं वंशिका


दरअसल एक दिन पहले इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज का लेटेस्ट सॉन्ग चढ़ती जवानी पक्का बादाम रिलीज किया गया है. इस गाने में फीचर एक्ट्रेस वंशिका हैं, जो जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने में वंशिका को देखकर हर कोई उनकी खूबसूरती और कमाल के डांस मूव्स का दीवाना हो रहा है.


वंशिका उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़ की रहने वाली हैं. वंशिका के यूट्यूब चैनल का नाम भी वंशिका हापुड़ ऑफिशियल वीके है. वंशिका क्लास 10वीं की स्टूडेंट हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वंशिका को डांस और एक्टिंग का भी शौक है. एक मीडिया इंटरव्यू के तहत वंशिका ने ये खुलासा किया है कि वह अपने करियर में आगे और भी तरक्की कर एक फिल्म एक्ट्रेस बनने का ख्वाब रखती हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर वंशिका के 16.6K फॉलोअर्स मौजूद हैं, जिसके संख्या आए दिन आगे बढ़ती जा रही है.



फरमानी नाज ने किया वंशिका को सपोर्ट


फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने बहुत कम समय में अपनी करिश्माई आवाज के तहत खास पहचान बनाई है. इस बीच फरमानी ने टैलेंट की कदर करते हुए वंशिका को भी पूरा सपोर्ट किया है. फरमानी वंशिका को अपने ज्यादातर गानों में रखती हैं. इतना ही नहीं फरमानी नाज के इंस्टाग्राम पर भी वंशिका की वीडियो आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगी. मालूम हो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वंशिका (Vansihka) ने अपने टैंलेट को सबको सामने पेश किया है.


ये भी पढ़ें-


Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, तारक मेहता को इस एक्टर ने किया रिप्लेस


Brahmastra OTT Release: इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी रणबीर-आलिया की फिल्म, जानिए कब और कहां होगी रिलीज