Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, तारक मेहता को इस एक्टर ने किया रिप्लेस

Entertainment News Live Updates: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

ABP Live Last Updated: 12 Sep 2022 06:54 PM
क्यों बकरी खरीदना चाहते हैं 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक्टर?

Game Of Thrones Star Alfie Allen: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के स्टार अल्फी एलन (Alfie Allen) अपनी बेटी को एक बकरी दिलाना चाहते हैं, क्योंकि वह इस जानवर से 'प्यार' करती है और चाहती हैं कि वह उसके जीवन में मौजूद रहे. उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ एक माता-पिता होने और अपनी बेटी को एक बकरी देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, वह बकरियों से प्यार करती है. और एक्वैरियम से भी. मुझे इस बार उसके साथ समय बिताने में मजा आ रहा है, यह बहुत अच्छा है." Game Of Thrones का ये स्टार क्यों खरीदना चाहता है बकरी? वजह जान हैरत में पड़ जाएंगे.





ट्रेन में मिली घर से भागी 16 साल की यूट्यूबर

Youtuber Bindass Kavya: सोशल मीडिया की एक जानी-मानी यूट्यूबर बिंदास काव्या मध्य-प्रदेश के इटारसी में एक ट्रेन में पाई गई हैं. 16 साल की काव्या मां के डांटने पर नाराज होकर घर छोड़कर भाग गई थीं. काव्या के घर छोड़ने पर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया था जिसके बाद उन्होंने नजदीकी थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. अब पुलिस ने काव्या को एमपी की एक ट्रोन में घर से करीब 500 किलोमीटर दूर ढूंढ लिया है. परिवार से मिलने के बाद काव्या इमोशनल हो गईं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

उर्फी ने फिर दिया ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब

Urfi Javed Furious On Trollers: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर उर्फी जावेद का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है. अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी उर्फी जावेद अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आती रहती हैं. लेकिन उर्फी इन हेटर्स को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसके तहत उर्फी जावेद ने कुछ हेटर्स को सभ्यता का पाठ पढ़ाया है. क्लिक कर जानें ऐसा क्या हुआ जो भड़क उठीं उर्फी जावेद.

अनिल कपूर ने खोला अपने जवान होने का राज

'कॉफी विद करण' के अगले एपिसोड में फिल्मी पर्दे पर बाप-बेटे का रोल प्ले कर चुके अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) नजर आएंगे. हाल ही में ये दोनों एक्टर फिल्म 'जुग जुग जियो' फिल्म में नजर आए थे. ये जोड़ी इस शो में जमकर धमाल मचाने वाली है, वहीं अनिल कपूर शो में अपने जवान होने के राज का भी खुलासा करते दिखाई देंगे. 





Shailesh Lodha को ये हैंडसम हंक करेंगे रिप्लेस !

मेकर्स ने बयान जारी किया कि शैलेश तारक मेहता की शूटिंग बंद कर चुके हैं. अब हाल ही में आई खबरों कि मानें तो मेकर्स ने शो के लिए शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में सचिन श्रॉफ तारक मेहता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं.

जेल से बाहर आए कमाल आर खान ने किया ट्वीट

कमाल राशिद खान ने अपने लेटेस्ट ट्वीट ने लिखा है,  'मीडिया नई कहानियां गढ़ रहा है. मैं वापस आ गया हूं और अपने घर पर सुरक्षित हूं. मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है. मेरे साथ जो भी बुरा हुआ, मैं उसे भूल गया हूं. मुझे विश्वास है, यह मेरे भाग्य में लिखा गया था.' बता दें इससे पहले वाले ट्वीट में केआरके के बेटे फैसल ने ट्वीट कर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख से मदद मांगी थी. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग मुंबई उनके पापा को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अगर उन्हें कुछ हो गया तो वो और उनकी बहन दोनों जी नहीं पाएंगे.





इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी रणबीर-आलिया की फिल्म

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ब्रह्मास्त्र ने भारत ही नहीं विदेशों में भी धूम मचा दी है. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ब्रह्मास्त्र अब ओटीटी प्लेटफॉर्म भी धमाल मचाएगी. जी हां ब्रह्मास्त्र ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और इसकी डिटेल सामने आ गई है. फैंस को ऑनलाइन देखने के लिए बस थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.


पढ़िए पूरी खबर

तुषार कालिया ने जीता टिकट टू फिनाले

 खतरों के खिलाड़ी में अब हर स्टंट पहले से मुश्किल होता जा रहा है जिसे करने में कंटेस्टेंट की हालत खराब हो जाती है. खतरों के खिलाड़ी में टिकट टू फिनाले वीक चल रहा था. ये टिकट जीतकर कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने फिनाले में अपनी जगह बना ली है. इस टास्क में तुषार को फैजल शेख ने काफी कड़ी टक्कर दी.





बैकग्राउंड

Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र का जादू इन दिनों ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने तीन दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. ये कलेक्शन हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. फिल्म का रविववार का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने रविवार को 46 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म का तीन दिन का कलेक्शन करीब 125 करोड़ हो गया है.


तुषार कालिया को मिला टिकट टू फिनाले


खतरों के खिलाड़ी 12 में टिकट टू फिनाले जीतकर कोरियोग्राफर तुषार कालिया फिनाले में पहुंच गए हैं. रविवार को हुए टिकट टू फिनाले टास्क में तुषार और मिस्टर फैजू के बीच टक्कर थी. जिसमें फैजल को हराकर तुषार पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं.


कॉफी विद करण में आएंगे अनिल कपूर-वरुण धवन


करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. कॉफी विद करण के नए एपिसोड में अनिल कपूर और वरुण धवन आने वाले हैं. शो के प्रोमो में करण जौहर दोनों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करने वाले हैं.


मिल गए नए तारक मेहता


तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को शैलेश लोढ़ा अलविदा कहकर जा चुके हैं. अब शो में नए तारक मेहता का फैंस को इंतजार था. ये इंतजार खत्म हो गया है. मेकर्स को नए तारक मेहता मिल गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सचिन श्रॉफ तारक मेहता के किरदार में नजर आएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.