Farah khan shows Karan Johar Bedroom: बॉलीवुड के दो फेमस फिल्म मेकर्स फराह खान और करण जौहर अक्सर कोलैब वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार फराह खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने करण जौहर के बेडरूम को दिखाया है. सभी जानते हैं कि करण एक लग्जरियस लाइफस्टाइल जीते हैं और उनके बेडरूम, उनके क्लोथ कलेक्शन को देखकर फराह हैरान रह गईं.


करण जौहर मुंबई के दो मंजिल वाले डुप्लेक्स पेंटहाउस अपार्टमेंट में अपनी मां और दोनों बच्चों के साथ रहते हैं. फराह खान ने उनके उसी घर के वीडियो को शेयर किया है जिसमें करण अपनी लग्जरी लाइफ को कैसे जीते हैं ये दिखा रहे और सबसे अहम कि करण का क्लोथ कलेक्शन काफी शानदार है.


फराह खान ने करण जौहर का बेडरूम दिखाया


फराह खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो करण जौहर का वीडियो दिखा रही हैं. साथ ही आपको फराह के रिएक्शन्स भी सुनने को मिलेंगे. फराह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'करण के सभी फैंस के लिए ये संडे ब्लिंग है. करण जौहर की नई अलमारी देखकर विश्वास नहीं होता.'






वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण डांस करते हैं और फराह कहती हैं आप देखने जा रहे करण की नई अलमारी और कलेक्शन. करण कहते हैं, 'आइए मुझे ज्वाइन करिए. सबसे पहले आप देख रहे हैं मेरा बेड-रूम.' इसपर फराह कहती हैं, 'मैं जानना चाहूंगी इस बेडरूम में क्या होता है.' तो करण कहते हैं कि इसमें कुछ नहीं हुआ.


फराह कहती हैं, 'मुझे विश्वास नहीं होता.' इसके बाद करण अपनी अलमारियां दिखाते हैं जिनमें एक से बढ़कर एक कपड़ों के कलेक्शन हैं. इन कलेक्शन को देखकर फराह कहती हैं, 'मैं गरीब महसूस कर रही हूं.' करण अपना स्पेशल कलेक्शन दिखाते हैं जिन्हें पहनकर वो डांस करना पसंद करते हैं. इस वीडियो पर कई सेलिब्रिटीज ने भी रिएक्ट किया है.


यह भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का ये फेमस एक्टर इन सालों में कितना बदल गया, जानें अब कहां है और क्या करता है