डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी फिल्मों से ज्यादा कुकिंग चैनल को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके व्लॉग बहुत पसंद आते हैं. वो कुकिंग चैनल में बॉलीवुड सेलेब्स के घर अपने कुक दिलीप के साथ जाती हैं और वहां उनकी पसंद की डिश ट्राई करती है. हाल ही में फराह खान डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर गई थीं. जहां पर उन्होंने कुछ पुरानी यादें ताजा कीं.

Continues below advertisement

फराह खान और मनीष मल्होत्रा एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती बहुत गहरी है. मगर दोनों की लड़ाई भी खूब हुई है. फराह खान ने मनीष मल्होत्रा के साथ अपनी लड़ाइयों के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि कैसे मनीष फराह से गुस्सा हो गए थे और उन्होंने दो दिनों तक बात नहीं की थी.

2 दिन तक मनीष ने नहीं की थी बात

Continues below advertisement

जब फराह ने मनीष से उनके बारे में कुछ कहने को कहा तो वह मान गए और उन्होंने कहा- 'फराह, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर दो अलग-अलग लोग हैं. फराह, कोरियोग्राफर, सच में कमेंट करती हैं, ये क्या है? ऐ ये कैसे है? ये कॉस्ट्यूम कैसा है?  एक दिन मैं परेशान हो गया और सेट से चला गया. क्योंकि जूही चावला का गाना था- फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, और वो कह रही थीं, ये ग्रे कुर्ता हिल नहीं रहा है! मैं कह रहा था, तुम हमेशा कमेंट करते रहते हो.' जब मनीष ने फेविकॉल से गाने का उदाहरण दिया तो फराह ने कहा- 'हां मुझे याद है ये बहुत गुस्सा हो गया था और दो दिन तक मेरा फोन नहीं उठाया था.'

फराह कैसी डायरेक्टर है

इस पर मनीष ने कहा- फराह एक अलग इंसान बन जाती है. वो इतनी अच्छी हो जाती है कि जो आप बोलो कि अच्छा ऐसे करेंगे. फराह भी मनीष की बात सुनकर हंसती नजर आईं.

ये भी पढ़ें: 'मेरी मां को धरम जी ने ढूंढ़ा था', इब्राहिम अली खान बोले- वो न होते तो हम एग्जिस्ट न करते