बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को निधन हो गया है. धर्मेंद्र के निधन से फैंस और सेलेब्स हर कोई चौंक गया है. जहां सभी उनका 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने की सोच रहे थे वहीं एक्टर बर्थडे से कुछ दिन पहले चले गए हैं. धर्मेंद्र के जाने से एक युग का अंत हो गया है. उन्होंने पुराने कलाकारों के साथ आज के सेलेब्स के साथ भी काम किया है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को धर्मेंद्र अपना तीसरा बेटा मानते थे.

Continues below advertisement

धर्मेंद्र का इंडस्ट्री में हर किसी से बहुत प्यार था. पूरी इंडस्ट्री उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती है. शाहरुख, सलमान इनके साथ तो उन्होंने काम किया है और इन्हें धर्मेंद्र अपने बेटे की तरह मानते थे. धर्मेंद्र ने एक बार कहा था कि उनके तीन बेटे हैं और सलमान खान उन पर कुछ ज्यादा ही गए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सलमान को अपना बेटा मानते थे धर्मेंद्र

Continues below advertisement

एक बार धर्मेंद्र और बॉबी देओल सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में गए थे. जहां पर उन्होंने खूब मस्ती की थी. धर्मेंद्र सलमान के साथ बात कर रहे थे. उन्होंने ऑडियंस से कहा- 'ये भी मेरा बेटा है, ये कहूंगा मेरे तीन बेटे हैं. तीनों जज्बाती हैं, खुद्दार हैं, ट्रांसपेरेंट हैं लेकिन ये मुझपर थोड़ा ज्यादा गया है. इसलिए कि ये रंगीन मिजाज है. धर्मेंद्र की ये बात सुनकर सलमान भी हां में सिर हिलाते हैं और उनकी बात सुनकर जोर-जोर से हंसने लगते हैं.'

अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल

धर्मेंद्र के निधन की जैसे ही खबर सामने आई थी तब सलमान खान अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट पर पहुंच गए थे. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. सलमान खान इस दौरान बहुत इमोशनल नजर आए. बता दें धर्मेंद्र और सलमान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Death: देओल परिवार की दुख की घड़ी में सहारा बना बॉलीवुड, रात भर रेखा से लेकर प्रीति जिंटा सहित घर पहुंच रहे तमाम सितारे