Evergreen Holi Songs Playlist: होली के रंग में सराबोर होने के लिए सभी तैयार हैं. 25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आपने भी होली पार्टी की तैयारी कर ली है तो गानों की प्लेलिस्ट भी बना लें जिससे आपको कोई परेशानी होली पार्टी के समय ना हो.


होली का त्योहार मस्ती करने, खुशियां मनाने और अलग-अलग तरह की डिशेज खाने का होता है. इसके अलावा लोग सारे गम भूलकर जमकर डांस भी करते हैं. बॉलीवुड के कुछ ऐसे गाने हैं जो हर बार होली पार्टी में बजते ही हैं.


होली पर सबसे ज्यादा बजने वाले गाने


बॉलीवुड फिल्मों में अब तक कई सारे गाने बन चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे गाने हैं जो हर बार बजते ही हैं. इन गानों का कोई तोड़ ही नहीं है और इन गानों को लोग आज भी पसंद करते हैं. चलिए आपको उन गानों की पूरी लिस्ट बताते हैं-


'आज ना छोड़ेंगे' - कटी पतंग (1970)



साल 1970 में आई शक्ति समंता के निर्देशन में फिल्म कटी पतंग का ये गाना आज भी सुपरहिट है. इस गाने को राजेश खन्ना और आशा पारेख पर फिल्माया गया था. इस गाने का क्रेज आज भी है और इसे लता मंगेशकर के साथ किशोर कुमार ने गाया था.


'होली के दिन'- शोले (1975)



साल 1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में एक है. इस फिल्म का होली सॉन्ग 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं' आज भी लोग पसंद करते हैं. इस गाने को हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पर फिल्माया गया था. इस गाने को किशोर कुमार, लता मंगेशकर ने गाया था.


'रंग बरसे' -सिलसिला (1981)



साल 1981 में आई यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन, रेखा, जया बच्चन और संजीव कुमार पर एक होली सॉन्ग फिल्माया गया था. 'रंग बरसे' जिसमें मुख्यतौर पर अमिताभ और रेखा की केमिस्ट्री दिखाई गई. इस गाने को अमिताभ बच्चन ने ही गाया था जो आज भी सबका फेवरेट है.


'जोगी जी धीरे-धीरे' - नदिया के पार (1982)



साल 1982 में आई गोविंद मूनिस के निर्देशन में बनी फिल्म नदिया के पार सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म का गाना 'जोगी जी धीरे-धीरे' होली प्लेलिस्ट में होना ही चाहिए. इस गाने को साधना सिंह और सचिन पिलगांवकर के ऊपर फिल्माया गया था, जिसे कई गायकों ने मिलकर गाया था.


'अंग से अंग लगाना' - डर (1993)



साल 1993 में आई यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म डर में भी होली का गाना है. 'अंग से अंग लगाना' एक सुपरहिट गाना है जिसे सनी देओल और जूही चावला पर फिल्माया गया था. इस गाने को लता मंगेशकर समेत कई कलाकारों ने गाया था.


'सोणी-सोणी अखियों वाली'- मोहब्बतें (2000)



साल 2000 में आई आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें का होली सॉन्ग मेन शाहरुख खान पर फिल्माया गया था. लेकिन इसमें बाकी कलाकारों को भी दिखाया गया. 'सोणी सोणी अंखियों वाली' को कई गायकों ने मिलकर गाया था.


'होली खेले रघुवीरा' - बागबान (2003)



साल 2003 में आई फिल्म बागबान का ये आज भी सुपरहिट है. अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपनी आवाज में एक होली सॉन्ग गाया जो हिट हो गया. इनके अलावा इस गाने को उदित नारायण और अलका यागनिक ने गाया था.


'डु मी अ फेवर लेट्स प्ले होली' - वक्त (2005)



साल 2005 में आई फिल्म वक्त का ये सुपरहिट गाना अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था. इस गाने को अनु मलिक और सुनिधी चौहान ने गाया था.


'बलम पिचकारी'- ये जवानी है दीवानी (2013)



साल 2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म का गाना 'बलम पिचकारी' आज भी लोगों को पसंद है और होली पर बजाया जाता है.


'जय जय शिवशंकर'- वॉर (2019)



साल 2019 में आई सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर का ये सुपरहिट गाना टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया था. ये गाना होली पर तो नहीं बजा था लेकिन इसे होली के त्योहार पर खूब बजाया भी जाता है.


यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर राहुल सुधीर और मिश्कत वर्मा ने शेयर किए होली के किस्से, बोले-'फेस्टिवल का मजा बचपन में ही आता है'