Deepika Padukone Diet Plan: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो सिर्फ अपनी एक्टिंग को लेकर ही नहीं बल्कि फिटनेस और खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. हालांकि, ये बात कम ही लोग जानते हैं कि दीपिका (Deepika Padukone) खाने-पीने की बहुत शौकीन (Foodie) हैं. इसके बावजूद वो अपने फिगर को मेंटेन रख लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्तानी खास डाइट प्लान (Diet Plan) को फॉलो करती हैं, जिसके लिए वो अपनी डाइटीशियन की हर बात मानती हैं. 






Deepika Padukone is very foodie:दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कई बार इंटरव्यूज में अपनी खाने-पीने की आदतों को लेकर का जिक्र कर चुकी हैं. उन्होंने एक बार बताया था कि, डायरेक्टर फराह खान ने उनके लिए बिरयानी भिजवाई थी और उसे दीपिका अकेले ही खा गई थीं. इसके अलावा दीपिका को पास्ता और चाइनीज खाना पसंद है. वहीं, दीपिका पादुकोण को इंडियन फूड भी बहुत पसंद है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को घर का बना दाल-चावल बहुत पसंद है. वहीं, इंडियन स्ट्रीट फूड में मस्तानी सेव पूरी की दीवानी हैं.






Deepika Padukone Diet Plan:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण स्पेशल डाइट प्लान फॉलो करती हैं. 
ब्रेकफास्टः नाश्ते से पहले दीपिका पादुकोण एक गिलास गुनगुना पानी पीती हैं. इसके बाद वो लो फैट मिल्क के साथ उपमा/ 2 एग व्हाइट, इडली/रवा डोसा खाती हैं. 
लंचः दोपहर में एक्ट्रेस सिंपल घर का खाना खाती हैं जिसमें रोटी, ग्रिल्ड फिश और मौसमी सब्जियां लेती हैं.
इवनिंग स्नैक्सः शाम के वक्त दीपिका फिल्टर कॉफी के साथ थोड़े से नट्स खाना पसंद करती हैं. 
डिनरः रात को एक्ट्रेस ग्रीन सलाद, सब्जी और रोटी खाती हैं. इसके अलावा दीपिका मौसमी फल, नारियल पानी और ताजा फलों के जूस को अपनी डाइट में जरूर शामिल करती हैं.
डेजर्टः मीठे में दीपिका को डार्क चॉकलेट बहुत पसंद है. 


 यह भी पढ़ेंः


TMKOC: क्या शो में कमबैक करेंगी 'दयाबेन', मेकर्स से मांगी इतनी मोटी रकम कि जानकर होश उड़ जाएंगे


जब Amrita Singh के लिए Vinod Khanna ने पकड़ लिया था Dharmendra का कॉलर, जानें पूरा मामला