Entertainment News Live: मुंबई में राजू श्रीवास्तव के परिवार ने रखी प्रेयर मीट, रणबीर कपूर ने फैंस से की ये अपील

Entertainment News Live: रणबीर कपूर ने नेशनल सिनेमा डे के मौके पर फैंस से थिएटर में बातचीत की. उन्होंने इस दौरान फिल्म विक्रम वेधा का प्रमोशन भी किया.

ABP Live Last Updated: 24 Sep 2022 07:36 PM
प्रेम गीत 3 बॉक्स ऑफिस

Prem Geet 3 Box Office Day 1: इंडो-नेपाली फिल्म प्रेम गीत 3 ने रिलीज़ के पहले दिन सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.84 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने भारत में 92 लाख रुपये का कारोबार किया है. रिपोर्ट्स में के मुताबिक इस फिल्म ने नेपाल में 2.05 करोड़ रुपये कमाए हैं. ओवरसीज़ में भी इसने अच्छा बिज़नेस किया है.





Monica O My Darling Song Teaser

Monica O My Darling Song Teaser: राजकुमार राव, राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी की फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग के सॉन्ग का टीज़र रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म का एलान पिछले महीने किया गया था. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी. जो वीडियो सामने आया है उसमें राजकुमार और हुमा कुरैशी जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं.


पढ़ें पूरी खबर...


Monica O My Darling: डांस फ्लोर पर छाए राजकुमार राव और हुमा कुरैशी, देखें ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ का टीजर

गंस एंड गुलाब का टीज़र रिलीज़

Guns & Gulaabs Teaser: राजकुमार राव और दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म गंस और गुलाब का पहला टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है. जैसा कि फिल्म के नाम में गंस है तो टीज़र में भी खूब मार धाड़ दिखाई दे रही है. इस फिल्म का निर्देशन राज और डीके ने किया है. ये नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म है.


आर माधवन की धोखा को पहले दिन मिली अच्छी ओपनिंग

आर माधवन और खुशाली कुमार स्टारर धोखा- राउंड द कॉर्नर को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. धोखा एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें माधवन और खुशाली के अलावा अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार नजर आ रहे हैं. 


फिल्म को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर रिलीज किया गया और इस दिन इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर दो और फिल्में थी. पहली थी सनी देओल स्टारर चुप और दूसरी थी बीते दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए रणबीर आलिया स्टारर ब्रह्मास्त्र. हालांकि दो बड़ी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे कॉम्पिटीशन के बावजूद फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 

सनी देओल और दुलकर सलमान की 'चुप' को मिली शानदार ओपनिंग

दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर थ्रिलर 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' ( Chup: Revenge of the Artist) ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर अच्छी शुरुआत की है. राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर, मूवी टिकटों की कीमत केवल 75 रुपये थी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र के बाद चुप सिने प्रेमियों की दूसरी सबसे पसंदीदा फिल्म बन गई है.


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 2.60 से 3.20 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर शुक्रवार को टिकट की कीमतों में कटौती नहीं की गई होती, तो शायद फिल्म एक करोड़ का आंकड़ा भी पार करने के लिए संघर्ष करती. अब जब फिल्म ने दर्शकों को आकर्षित कर लिया है, तो यह बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा आंकड़ा हासिल कर सकती है.

अजय देवगन की फिल्म को लेकर नहीं थम रहा विवाद

फिल्म ‘थैंक गॉड’ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह विवादों में बनी हुई है. फिल्म में चित्रगुप्त वाले सीन को लेकर लोगों के बीच काफी गुस्सा है. इसे लेकर कायस्थ समाज के लोगों ने फिल्ममेकर्स के खिलाफ थाने में शिकायत की है. 


कयास्थ कम्यूनिटी (Kayastha Community) के वरिष्ठ सोशल वर्कर चंद्रकांत सक्सेना के नेतृत्व में बीते दिन निहालगंज पुलिस थाने में फिल्म थैंक गॉड को लेकर शिकायत दर्ज की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शिकायत अजय देवगन, निर्माता टी-सीरीज़ और बाकी फिल्ममेकर्स के खिलाफ की गई. इसी के साथ ट्रेलर में दिखाए गए चित्रगुप्त वाले सीन को फिल्म से हटाने की भी मांग की गई है.

Neha Kakkar ने हेटर्स को दिया ऐसा करारा जवाब

नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था जिसके बाद अब उन्होंने अपने हेटर्स को जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर नेहा ने ट्रोलर्स से सीधे तौर पर कहा है कि, वह अपने टैलेंट, हार्ड वर्क और पैशन के दम पर ही आज बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर इस पोस्ट में यहा भी कहा कि, वह बच्चों से लेकर 80-90 साल के बुजुर्गों तक की फेवरेट सिंगर हैं. 





रतन राजपूत ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर बयां किया दर्द

रतन राजपूत ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया है कि, जब वह काम के सिलसिले में एक बॉलीवुड प्रोड्यूसर के पास गईं तो उसने बहुत बुरा बर्ताव किया. साथ ही काम के बदले उनसे सोने का प्रस्ताव रखा. रतन राजपूत ने यहां तक कहा, जब उन्होंने प्रोड्यूसर के उम्र पर सवाल किया कि वह उनके पिता समान हैं तो उसने ऐसी बात कह दी, जिसने रतन राजपूत भी हैरान रह गईं.


रतन राजपूत ने बताया, वह 14 साल पहले जब वह मुंबई गई थीं. वह वहां एक प्रोड्यूसर से मिलीं, जिसने उन्हें बहुत बेइज्जत किया. उस प्रोड्यूसर ने रतन राजपूत के बाल, स्किन और कपड़ों का मजाक बनाया. साथ ही कहा कि, रतन को अपना पूरा लुक चेंज करना पड़ेगा, जिसके लिए करीब 2-2.5 लाख रुपये का खर्चा आएगा. प्रोड्यूसर ने रतन से कहा कि वह मुफ्त में उन पर पैसे क्यों खर्च करे? रतन को उन्हें गॉडफादर बनाना होगा और उनके साथ दोस्ती करनी पड़ेगी.




 


Ranbir Kapoor ने फैंस से की Vikram Vedha देखने की अपील

 नेशनल सिनेमा डे के मौके पर ब्रह्मास्त्र की स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां रणबीर कपूर ने अपने फैंस से मुलाकात की. रणबीर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ मुंबई के एक थिएटर में गए थे. जहां उन्होंने फिल्म के बारे में बात की. इस दौरान रणबीर ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का प्रमोशन भी किया. रणबीर ने इस दौरान फैंस से एक रिक्वेस्ट भी की है.


रणबीर ने कहा-हम जल्द ही ब्रह्मास्त्र का 2 और 3 पार्ट बनाएंगे. तब तक सिनेमा का सपोर्ट करते रहिए. अगले हफ्ते भी एक बहुत अच्छी फिल्म विक्रम वेधा रिलीज हो रही है. उसे भी सपोर्ट कीजिए. बहुत शुक्रिया.

मुंबई में होगी राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट

राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के बाद अब उनका परिवार मुंबई लौटने वाला है. जहां कॉमेडियन के लिए रविवार को प्रेयर मीट रखी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की पत्नी शनिवार को मुंबई आ जाएंगी. इंडस्ट्री के दोस्त, रिश्तेदार के लिए राजू के परिवार ने रविवार को प्रेयर मीट रखी है. ये जुहू के इस्कॉन टेंपल में दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक होगी. कॉमेडियन के परिवार ने एक नोट जारी किया है. जिसमें इस प्रेयर मीट की जानकारी दी गई है.

वरुण धवन हुए परेशान

प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि उनके कजिन्स से लेकर दोस्तों और मेकअप आर्टिस्ट से लेकर ड्राइवर तक उनसे प्राइम शोज से जुड़ी अंदर की खबरें पूछते नजर आ रहे हैं. लोगों के सवालों से वरुण पहले परेशान तो होते हैं लेकिन फिर बाद में सभी को वह इन्साइड डीटेल्स देने के लिए तैयार हो जाते हैं.





अर्जुन कपूर ने अनुष्का शर्मा को किया ट्रोल

अर्जुन कपूर ने अनुष्का को ट्रोल किया है. उन्होंने अनुष्का के लेटेस्ट पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया है जिसे पढ़ने के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की भी हंसी नहीं रुक रही है. अनुष्का ने हाल ही में ओवरसाइड हुडी में फोटोज शेयर की थीं. ये फोटोज खुद अनुष्का को पसंद नहीं आईं थीं. उन्होंने ऐसा कैप्शन शेयर किया था जिसे पढ़कर हर कोई हंस रहा था. अब इसी पर अर्जुन कपूर ने चुटकी ले ली है.


 





Priyanka Chopra ने Russo Brothers की सीरीज में किया जबरदस्त एक्शन

प्रियंका चोपड़ा रूसो ब्रदर्स के साथ उनकी ग्लोब-ट्रॉटिंग एडवेंचर सीरीज़ 'सिटाडेल' में नजर आएंगी. एक्शन से भरपूर सीरीज में प्रियंका ने कुछ बड़े स्टंट किए हैं और प्रियंका ने कहा कि उन्होंने अपने कई स्टंट खुद किए हैं. उन्होंने स्टंट करने की कला की तुलना मैथ करने से की और कहा, “यह मैथ की तरह है. यदि आप ट्रेनिंग लेते हैं, तो आप इसे कर सकते हैं." इस पर, एंथोनी ने कहा, "मुझे आपकी सादृश्यता पसंद है, लेकिन मैथ की तरह, हर कोई वास्तव में ऐसा नहीं कर सकता."

बैकग्राउंड

Entertainment News Live Updates: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक सभी ने सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी थी. राजू श्रीवास्तव के परिवार ने उनके करीबी दोस्तों के लिए मुंबई में प्रेयर मीट रखी है. ये प्रेयर मीट रविवार को होगी. इस प्रेयर मीट में इंडस्ट्री के कई सितारे उन्हें सम्मान देने के लिए आएंगे. रविवार को शाम को मुंबई के इस्कॉन टैंपल में ये प्रेयर मीट होने वाली है.


रणबीर कपूर ने किया विक्रम वेधा का प्रमोशन


रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र को ऑडियन्स बहुत पसंद कर रही है. नेशनल सिनेमा डे के मौके पर स्क्रीनिंग में रणबीर और अयान मुंबई के एक थिएटर में गए थे. जहां उन्होंने फैंस से बातचीत की. इस दौरान रणबीर ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का प्रमोशन किया. रणबीर ने फैंस से अपील की वह अगले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म विक्रम वेधा को जरुर देखने जाएं. साथ ही कहा वह जल्द ही ब्रह्मास्त्र का दूसरा और तीसरा पार्ट लेकर आएंगे. 


वरुण धवन हुए परेशान


एमेजॉन प्राइम की ऑरिजिनल वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन 3 और फैमिली मैन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके अपडेट्स के बारे में हर कोई जानना चाहता है. इन अपडेट्स को लेकर वरुण धवन भी परेशान हो गए हैं. वरुण का एक वीडियो प्राइम वीडियो ने शेयर किया है. वीडियो में वरुण से उनके कजिन्स से लेकर दोस्तों और मेकअप आर्टिस्ट से लेकर ड्राइवर तक हर कोई प्राइम शोज से जुड़ी अंदर की खबरें पूछते नजर आ रहे हैं. लोगों के सवालों से वरुण पहले परेशान तो होते हैं लेकिन फिर बाद में सभी को वह इन्साइड डीटेल्स देने के लिए तैयार हो जाते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.