बिग बॉस सीजन 15 फेम करण कुंद्रा की पॉपुलैरिटी एक बार फिर से अपने चरम पर है. या यूं कहें कि एक्टर की बिग बॉस में आने के बाद किस्मत चमक गई है उनके पास प्रोजेक्टस की बाहार आ गई है. हाल ही में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रोमांटिक सॉन्ग 'रुला देती है' रिलीज हुआ, इसके बाद एक्टर कंगना रनौत के नए शो लॉकअप में भी जेलर के रूप में दिखे. अब नई रिपोर्ट्स के अनुसार करण कुंद्रा को एकता कपूर ने नया ओटीटी प्रोजेक्ट ऑफर किया है. 


बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी पर अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके करण कुंद्रा अब जल्द ही ओटीटी पर धमाल मचाते हुए दिखाई देने वाले हैं. एकता कपूर और करण कुंद्रा के बीच नए प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. माना जा रहा है कि एकता कपूर का नया शो जिसमें करण कुंद्रा महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे जल्द ही ऑनएयर हो सकता है. 


करण कुंद्रा का एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस से पुराना रिश्ता रहा है. एकता, करण कुंद्रा की मेंटर भी हैं. एकता कपूर के शो 'कितनी मोहब्बत है' का हिस्सा रह चुके करण कुंद्रा पिछले दिनों बालाजी टेलीफिल्म्स के बाहर कई बार स्पॉट भी हो चुके हैं. इतना ही नहीं एकता कपूर के शो नागिन 6 के सेट पर भी करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश से मिलने जाते हैं, ऐसे में करण के साथ एकता कपूर एक बार फिर से हाथ मिलाएं तो हैरानी की बात नहीं होगी. 






बता दें बिग बॉस सीजन 15 में करण कुंद्रा सेकेंड रनरअप रहे थे, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश विजेता बनी थीं. तेजस्वी प्रकाश को तो एकता कपूर ने तुरंत नागिन 6 का लीड रोल ऑफर कर दिया था. वहीं करण कुंद्रा कई म्यूजिक वीडियोज और ओटीटी प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हो गए थे. करण और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के बाद भी अपनी क्यूट और रोमांटिक स्टोरी को लेकर खूब इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते हैं. 


विद्या बालन की कहानी के 10 साल पूरे, फिल्म रिलीज के बाद इस वजह से थियेटर के बाहर खड़ी रहती थीं विद्या 


क्या मलाइका अरोड़ा को कम उम्र में शादी करने का पछतावा है, इस सवाल पर एक्ट्रेस का ऐसा था रिएक्शन