हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म में 'थामा' जैसी फिल्म से भिड़ंत के बावजूद लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है. 'एक दीवाने की दीवानियत' अब बहुत जल्द अपना बजट निकालने के करीब पहुंच चुकी है.
21 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को 6 दिनों का एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिला है और फिल्म का बजट और इसकी अभी तक की कमाई देखकर लग रहा है कि ये बहुत जल्द बजट निकालकर हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार होने वाली है.
'एक दीवाने की दीवानियत' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोमांटिक फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने सैक्निल्क के मुताबिक दिवाली के मौके पर 9 करोड़ की ओपनिंग ली. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7.75 करोड़ रही. वहीं तीसरे दिन का कलेक्शन 6 करोड़ हुआ.
अब आज यानी चौथे दिन फिल्म 10:45 बजे तक 2.2 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 24.95 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर चुकी है. बता दें कि आज का डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'एक दीवाने की दीवानियत' को हिट होने के लिए कितना कमाना होगा?
- 'एक दीवाने की दीवानियत' को कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 25 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिल्म 4 दिनों में ही अपना पूरा बजट निकाल चुकी है.
- किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए जरूरी है कि वो अपने बजट का करीब दोगुना कमाई करे यानी हर्षवर्धन की फिल्म को हिट होने के लिए सिर्फ 25 करोड़ के करीब और कमाने होंगे.
- सैटरडे-संडे को फिल्मों की कमाई में छुट्टियों की वजह से इजाफा होता है तो उम्मीद है कि फिल्म अपने पहले ही वीकेंड में हिट होने के करीब पहुंच जाए.
एक तरफ जहां 'थामा' 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के करीब पहुंचने के बावजूद अभी तक हिट नहीं हो पाई है क्योंकि इसका बजट ही 145 करोड़ है. तो वहीं छोटे बजट की वजह से 'एक दीवाने की दीवानियत' बस कुछ ही दिनों में हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली है.