बॉलीवुड स्टार्स दिशा पाटनी और अर्जुन कपूर को जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो वहां पर ईशा अंबानी और आकाश अंबानी के बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो नजर आया है.
दिशा पाटनी का कूल अवतार
इस दौरान दिशा को ब्लैक कलर के टॉप और डेनिम जींस में देखा गया. उन्होंने काले चश्मे भी लगाए थे. बालों को खुला रखा था और हाथ में जैकेट पकड़ी हुई थी. साथ रही ब्लैक स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे.
वहीं अर्जुन कपूर को ऑल ब्लैक लुक में देखा गया था. उन्होंने भी चश्मे से अपना लुक कंप्लीट किया. वो इस लुक में बहुत हैंडसम लग रहे थे.
बता दें कि ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ट्विन्स हैं. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था. अंबानी फैमिली में कोई भी फंक्शन बड़े लेवल पर होता है. अब आकाश और ईशा के बर्थडे का सेलिब्रेशन भी बड़े लेवल पर हो रहा है. जिसके लिए बॉलीवुड स्टार्स पहुंच रहे हैं. अर्जुन और दिशा पहुंच चुके हैं.
अर्जुन और दिशा का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट पर अर्जुन कपूर को 2025 में फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में देखा गया था. इस फिल्म में वो अंकुर चड्ढा बने थे. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर थे. इसके अलावा वो सिंघम अगेन में विलेन के रोल में थे. उन्होंने द लेडी किलर, कुत्ते, एक विलन रिटर्न्स, भूत पुलस, सरदार का ग्रैंडसन, संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्में की हैं.
वहीं दिशा पाटनी को फिछली बार तमिल फिल्म कंगुवा में देखा गया था. अब उनके हाथ में तीन फिल्में हैं. उन्हें रोमियो, वेलकम टू द जंगल और Holiguards Saga- The Portal of Force में देखा जाएगा. रोमियो में उनकी कैमियो अपीरियंस थी. वेलकम टू द जंगल पोस्ट प्रोडक्शन में हैं. कुछ समय पहले दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर फायरिंग भी हुई थी.