मुंबई: अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, फरहान अख्तर और संजय दत्त सहित बॉलीवुड हस्तियों ने आज ईद के मौके पर शांति, प्रेम और समृद्धि की कामना की है. इस मौके पर सितारों ने कुछ इस अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी:


अमिताभ बच्चन : ईद मुबारक. शांति और प्रेम व स्नेह.


शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: आंखों में हमेशा सिर्फ प्यार..ईद पर हमारा सबकुछ आपका. सबको ईद मुबारक और आपका परिवार स्वस्थ व खुशहाल रहे.





संजय दत्त : इस मुबारक मौके पर मैं सबके लिए शांति, प्रेम और समृद्धि की कामना करता हूं. ईद मुबारक.


फरहान अख्तर : आपको और आपके सभी प्रियजनों को ईद मुबारक.


सलमान की बहन अर्पिता ने बहुत ही प्यारी वीडियो शेयर की जिसमें सलमान कुछ बच्चों के साथ ईद की मुबारक बाद देते नज़र आ रहे हैं.





सिद्धार्थ मल्होत्रा : सबको ईद मुबारक. शांति, प्रेम और खुशहाली. ईद मुबारक.


रितेश देशमुख : ईद मुबारक..खुशहाली, समृद्धि और प्यार.


जॉन अब्राहम : सबको ईद मुबारक.


माधुरी दीक्षित : आज के दिन और हमेशा के लिए दैवीय शक्ति हमारे दिलों को शांति, खुशी और प्यार से भर दें. ईद मुबारक.


नुसरत भरुचा : दुआ में याद रखना! ईद मुबारक.


दिया मिर्जा : ईद मुबारक.


अदनान सामी : सबको एक बार फिर ईद मुबारक-और ज्यादा ईद क्यों नहीं..ज्यादा प्यार फैलाने के लिए. प्यार, शांति और हमेशा भाईचारा कयाम रहने के लिए दुआ.


भूमि पेडनेकर : सबको ईद मुबारक! यह साल आपके और आपके प्रियजनों के लिए अच्छी सेहत, समृद्धि, खुशियों और ढेर सारे स्वादिष्ट पकवानों की सौगात लेकर आए.


डायना पेंटी : सबको ईद मुबारक. आप सबको और आपके परिवारों के लिए शांति, खुशहाली और प्यार.


ताहिर राज भसीन : सभी को ईद मुबारक. यह शाम बेहतरीन भोजन वाली हो और साल खुशहाली भरा हो.