नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. बेहतरीन स्टार कास्ट से लबरेज इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. ऐसी शानदार कमाई के बाद भी ये फिल्म भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : द इन्फीनिटी वॉर' का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही हैं. 'एवेंजर्स' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 31.30 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी.
बता दें कि 'रेस 3' साल 2018 में रिलीज हुई सभी बॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है. हालांकि साल 2018 में भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड सहित सभी फिल्मों कि बात करें तो अभी भी 'एवेंजर्स' ही सबसे बड़ी ओपनर बनी हुई है. इससे भी दिलचस्प बात ये है कि 'रेस 3' को देश भर में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जबकि 'एवेंजर्स' की बात करें तो इस 2000+ स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
'एवेंजर्स' को 'रेस 3' की तुलना में आधी ही स्क्रीन्स मिली थी. इसके बाद भी इस फिल्म ने पहले दिन 'रेस 3' से ज्यादा कमाई की थी. इसके पीछे कारण माना जा रहा है कि मार्वल स्टूडियो के 90-100 प्रतिशत फैंस इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. वहीं 'रेस 3' के केस में स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले दर्शकों की ये संख्या 72 प्रतिशत ही रही.
बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर 'रेस 3' के फैंस ईद की तैयारियों में भी बिजी हैं. जिसके कारण फिल्म के कलेक्शन पर भी थोड़ा असर पड़ा है. हालांकि ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये फिल्म शनिवार और रविवार को और भी शानदार प्रदर्शन करने वाली है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म पहले वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी.