Celebs Eid Wish: 11 अप्रैल यानी आज देशभर में ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वैसे तो ये इस्लामिक त्योहार है लेकिन गैर मुस्लिम भी अपने दोस्तों को इस दिन की शुभकामनाएं भेजते हैं. रमजान का कठिन रोजा रखने के बाद रोजदारों के लिए ईद ढेरों खुशियां लेकर आती है.


इस मौके पर बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और टीवी से जुड़े सितारे भी पीछे नहीं रहते हैं. चाहे वो मुस्लिम सितारे हों या हिंदू लेकिन सभी अपने-अपने फैंस के लिए ईद की बधाई सोशल मीडिया पर जरूर देते है.


सेलिब्रिटीज ने फैंस की ईद की बधाई


बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को 'ईद मुबारक' कहा. वैसे इमरान अब साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आएंगे.






साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने एक्स हैंडल से ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा, 'ईद मुबारक, ये ईद आप सभी के जीवन में प्यार, खुशियां और शांति लेकर आए.'






अभिषेक बच्चन और सनी देओल ने अपने-अपने इंस्टा स्टोरी पर ईद की मुबारकबाद दी है. अभिषेक ने तस्वीर शेयर की जिसमें ईद मुबारक लिखा है. 




सनी देओल ने एक्स हैंडल पर ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने दो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये ईद-उल-फितर आपके लिए लाया है प्यार, दुआएं, शांति और खुशियां. ईद मुबारक आपको और आपके परिवार को.'






एक्टर आशुतोष राणा की वाइफ और फेमस एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी फैंस को ईद मुबारक कहा है. एक्स हैंडस पर उन्होंने लिखा, 'ईद मुबारक, प्यार, रोशनी और शांति आप सभी के जीवन में रहे.'






टीवी के फेमस एक्टर करणवीर वोहरा ने अपना बेहतरीन लुक शेयर करते हुए फैंस को ईद मुबारक कहा है. उनका ये लुक उनके सुपरहिट सीरियल 'कबूल है' का है जिसमें उन्होंने आहिल रजा का रोल प्ले किया था.






रणदीप हूडा ने फैंस को मजाकिया अंदाज में ईद की बधाई दी. उन्होंने एक फनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी को ईद की राम राम, ईद मुबारक'






 


टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने लोगों को प्यार, खुशी और शांति की शुभकामनाएं भी दी हैं.






टीवी एक्टर और एक्ट्रेस हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने भी फैंस को ईद की बधाई एक तस्वीर के साथ दी है.



वैसे ईद की शुभकामनाओं का दौर चांद रात से ही शुरू हो जाता है. सेलेब्स हों या आम लोग चांद दिखते ही ईद की बधाई एक-दूसरे को देने लगते हैं. बॉलीवुड में कोई भी सेलेब्स हों ईद की खुशियां ज्यादातर लोग मनाते हैं.


यह भी पढ़ें: 20 की उम्र में शादी, 11 महीने की बेटी को छोड़ बनाने आई थीं करियर, काफी मुसीबतों के बाद हुईं सफल, जानें कौन हैं वो