Eid 2024: सिनेमा लवर्स के ईद का मतलब सलमान खान की फिल्म की रिलीज भी है. लेकिन, इस साल बॉलीवुड के भाईजान की कोई रिलीज़ नहीं हुई है. हालांकि एक्टर ने अपने फैंस को ईदी दे दी है. दरअसल सलमान खान ने ईद 2025 के लिए अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है.


सलमान खान ने ईद के मौके पर दी फैंस को शानदार ईदी
ईद 2025 पर सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आएंगें. दरअसल ईद के पावरहाउस परफॉर्मर कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने फेमस प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और विजनरी डायरेक्टर ए. आर. मुरुगाडोस के साथ मिलकर नई फिल्म ला रहे हैं. मेकर्स ने आज ईद के खास मौके पर सलमान की इस फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है. एक्टर ईद 2025 पर 'सिकंदर' के साथ कमबैक करेंगे. 


 






'सिकंदर' की अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस को ईद 2025 का इंतजार
वही जब से इस जबरदस्त कॉलेबोरेशन की सरप्राइजिंग खबर सामने आई है, तब से फैंस की एक्साइटमेंट लेवल भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. ऐसे में अब जब यह तीनों इंडस्ट्री के महारथी साथ आए हैं, तब यह कहना गलत नहीं होगा की "सिकंदर" फिल्म एक सिनेमेटिक स्पेक्टिकल होने वाली है, बता दें कि फिल्म के नाम के सामने आ जाने से दर्शकों के लिए अगले ईद का इंतजार करना जैसे मुश्किल सा होता हुआ नजर आ रहा है. 


 साजिद-सलमान की जोड़ी ने दी है कईं हिट फिल्में 
बता दें कि 'सिकंदर' से पहले भी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और  सुपरस्टार सलमान खान की जोड़ी की फिल्में आ चुकी हैं. इस जोड़ी ने 'जुड़वा', 'मुझसे शादी करोगी', 'किक' और कई  ऐसी ही सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, किक के बाद से फैंस सलमान और साजिद की फिल्म का  बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं  'सिकंदर' की अनाउंसमेंट के साथ ही ये इंतजार खत्म हो रहा है.वहीं, बात करें ए. आर. मुरुगडोस की तो वे 'गजनी', 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटीट, और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी ही कई हिट देने के लिए जाने जाते हैं. 


ईद 2025 सलमान खान के साथ होगी मजेदार
वहीं फिल्म 'सिकंदर' की अनाउंसमेंट के साथ ही सलमान खान के फैंस काफी खुश हो गए हैं. इसी के साथ सभी फिल्म के बारे में और ज्यादा जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं. इतना ही नहीं सभी ने अभी से ही फिल्म देखने के लिए दिन गिनना शुरू कर दिया है. तो, तैयार कर लीजिए खुद क्योंकि ईद 2025 सलमान खान के साथ ज्यादा थ्रिलिंग होगी. 


ये भी पढ़ें: Eid 2024: तेजस्वी से जैस्मिन तक... धूमधाम से ईद का जश्न मनाते हैं टीवी के ये हिंदू सितारे