Education of Bollywood Actress: अपने दिलकश हुस्न और अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने वाली प्रीति जिंटा (Priety Zinta) अमीषा पटेल (Ameesha Patel), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की हर अपडेट का फैंस इंतज़ार करते हैं. इन अभिनेत्रियों ने अपने फिल्मी करियर में अब तक एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप जिनके फैन हैं वो पढ़ाई लिखाई के मामले में कैसी रही हैं.


प्रीति जिंटा


शाहरुख खान के साथ फिल्म 'दिल से' अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति जिंटा ने बहुत कम समय में सिनेमा की दुनिया में बड़ा नाम कर लिया था. करियर में प्रीति ने कई हिट फिल्में दी हैं. अभिनय के अलावा प्रीति अपनी पढ़ाई में भी बहुत अच्छी छात्रा रही हैं. प्रीति ने इंग्लिश ऑनर्स से ग्रेजुएशन और क्रीमिनल साइकोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.


अमीशा पटेल


सन् 2000 में आई फिल्म कहो न प्यार है से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली अमीषा पटेल इन दिनों फिल्मी परदे से दूर है. करियर की शुरुआत तो धमाकेदार हुई लेकिन बाद में इनकी फिल्में कुछ नहीं चली. अमीषा पटेल इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन बिजली गिराती रहती हैं. अभिनय करियर भले न चल पाया हो लेकिन अमीषा पटेल पढ़ाई के मामले में काफी आगे रहीं हैं. उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University ) बोस्टन (Bostan) यूएसए (USA) से कॉमर्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.


दीपिका पादुकोण


5 जनवरी 1986 को जन्मीं दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सबसे कामयाब अदाकाराओं में से एक हैं. दीपिका ने साल 2007 में फिल्म 'ओम शान्ति ओम' से शाहरुख खान के साथ अपना फिल्मी सफर शुरू किया. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल से की. उसके बाद वो 12वीं की पढ़ाई के लिए बेंगलुरु के माउंट कारमेल कॉलेज गईं. समाजशास्त्र में आर्ट्स से ग्रैजुएशन करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया लेकिन, मॉडलिंग की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं और बीच में ही छोड़ दिया.


सोनम कपूर


9 जून 1985 को अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर जन्मीं सोनम कपूर का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में लिया जाता है. फिल्म सावरिया से उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. काफी कम लोगों को ये बात पता है कि सोनम ने यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई (university of Mumbai) और यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन (University of East London) से बैचलर की डिग्री हासिल की है.


Bollywood Actress Education: ऐश्वर्या, करीना से लेकर जूही चावला और रानी मुखर्जी तक, इन अभिनेत्रियों की पढ़ाई-लिखाई जान दंग रह जाएंगे


Bollywood Actors Education: बॉलीवुड के तीनों खान और अमिताभ बच्चन ने कितनी पढ़ाई की, कौन रहा है ड्रॉप आउट? जानें सबकुछ