Dinesh Lal Yadav Nirahua: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. फिल्मों से लेकर राजनीति तक निरहुआ का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. आलम यह है कि लोकसभा सीट आजमगढ़ (Azamgarh Bypoll Election)पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने भारी मतों से जीत हासिल की है, लेकिन इस जीत से पहले निरहुआ ने अपनी मां के साथ एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. 


निरहुआ ने लिया मां से आशीर्वाद


आजमगढ़ के उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह यादव को धूल चटाई है. इस ऐतिहासिक जीत से पहले दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ अपनी मां से यह कह रहे हैं कि अब हम आजमगढ़ जा रहे हैं. इस पर उनकी माता जी का जबाव आता है कि कुछ खा के जाना. मां से बातचीत करने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ उनके चरणों में शीश नभा कर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर  निरहुआ के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. 






निरहुआ ने जनता जनार्दन को बोला धन्यवाद


इस उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने जनता को धन्यवाद कहते हुए ट्वीट कर लिखा है कि आजमगढ़ वासियों आपने कमाल कर दिया. यह आपकी जीत है. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने मिलकर बीजेपी को प्यार और समर्थन दिया यह उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित हैं. 






Entertainment News Live: सोनाली बेंद्रे ने अंडरवर्ल्ड को लेकर किया खुलासा, अर्चना पूरन सिंह का मज़ाक बनते देख कैसा महसूस करते हैं बच्चे?


फिल्म Animal के लिए पहली पसंद नहीं थे रणबीर कपूर, मेकर्स ने पहले इस तेलुगू सुपरस्टार को किया था अप्रोच