Dunki Trailer Out: टीज़र और दो गाने रिलीज किए जाने के बाद फाइनली शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ (Dunki  का दमदार ट्रेलर मंगलवार को ड्रॉप 4 के रूप में जारी कर दिया गया. इस फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. वहीं  मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फाइनली आज इस फिल्म का ड्रॉप 4 जारी कर दिया है जो इमोशन और ड्रामा की रोलर कोस्टर राइड की तरह है. ट्रेलर में 'चार उल्लू दे पट्ठों' संग दुनिया के सफर पर निकले हैं शाहरुख खान. 


शाहरुख खान ने जारी किया 'डंकी' का दमदार ड्रॉप 4
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म का ड्रॉप 4 रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, “ ये कहानी मैंने शुरू की थी, लालटू से! इसे ख़त्म भी मैं ही करूंगा... अपने उल्लू दे पठ्ठों के साथ. डंकी का ट्रेलर आपको एक जर्नी दिखाएगा जो राजू सर के विजन से शुरू हुई थी. यह आपको दोस्ती की एक पागलपन भरी यात्रा, लाइफ की कॉमेडी और ट्रेजडी और घर और परिवार के लिए पुरानी यादों में ले जाएगा.इंतज़ार ख़त्म हुआ, #DunkiDrop4 - अभी रिलीज!#Dunki 21 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”


 






 इमोशन, लाफ्टर और ड्रामा की रोलर कोस्टर सवारी है 'डंकी' का ट्रेलर
3 मिनट 2 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत हार्डी (शाहरुख खान) द्वारा अपनी कहानी बताने से होती है, जो 1995 में लालतू में शुरू हुई थी, जहां वह अपने चार दोस्तों से मिले थे. इन सभी दोस्तों की लंदन जाने की ख्वाहिश थी. इसके बाद वह दर्शकों को अपने दोस्तों बल्ली से मिलवाता है जो एक नाई है, हुगु एक कपड़े की दुकान चलाता है और सुखी जिसे अंग्रेजी बोलने का शौक है, उसके साथ मनु भी है जो हार्डी के लिए दुनिया से लड़ सकती है.


ट्रेलर हमें बोमन ईरानी के किरदार से इंट्रोड्यूस कराता है जो फिल्म में एक इंग्लिश टीचर के रोल में हैं. ट्रेलर पूरी तरह के लाफ्टर, इमोशन और ड्रामा की एक रोलर कोस्टर सवारी लगा है जो उन लोगों के ग्रुप की कहानी दिखाता है जो विदेश जाने की इच्छा रखते हैं. फ्लैशबैक में सुनाई जा रही इस फिल्म में शाहरुख खान भी बुजुर्ग की भूमिका में हैं. इस दिलचस्प कहानी में सभी अलग - अलग भावनाओं को एक फ्रेम में समेटा गया है, जो चार दोस्तों की अद्वितीय यात्रा का हिस्सा है. ये यात्रा चुनौतियों और जीवन को बदल देने वाले अनुभवों से भरी है. 


क्रिसमस पर रिलीज होगी 'डंकी'
डंकी को राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा जॉइंटली जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के प्रोडक्शन बैनर के तहत रिलीज़ किया जाएगा. अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी.


 


ये भी पढ़ें: 'हार्ट अटैक नहीं, लिवर डैमेज है...' CID के दया ने बताई Dinesh Phadnis की कैसी है हालत, एक्टर की कंडीशन को बताया 'क्रिटिकल'