Dunki Box Office Day 1 Advance Booking: शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. बॉलीवुड के किंग खान की इस साल दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ पहले ही ब्लॉकबस्ट रही हैं वहीं अब साल के खत्म होने पर शाहरुख खान ‘डंकी’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल रिलीज से पहले ही ‘डंकी’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ फिल्म की धुंआधार एडवांस बुकिंग भी हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ के फर्स्ट डे के शो के लिए अब तक कितने टिकट सेल हो चुके हैं?

‘डंकी’ की फर्स्ट डे के शो के लिए कितनी हुई एडवांस बुकिंग? शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर इतना ज्यादा बज है कि इसकी बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है. कईं फैंस ने तो ‘डंकी’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पूरे के पूरे थिएटर ही बुक करा रहे हैं. वहीं ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग के आकंड़ों की बात करें तो

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ के देशभर में फर्स्ट डे के लिए अभी तक 2 लाख 55 हजार 796 टिकट बिक चुके हैं.
  • इसी के साथ ‘डंकी’ ने रिलीज से पहले 7 करोड़ 46 लाख रुपये की कमाई कर ली है.

देशभर के 70 फीसदी मल्टीप्लेक्स हुए हाउसफुलवहीं कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग के चलते देशभर के 70 फीसदी मल्टीप्लेक्स पहले दिन के लिए हाउसफुल हो गए हैं. दरअसल खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके ने ट्वीट कर ये दावा किया है. केआरके ने लिखा है, “ एडवांस बुकिंग के कारण पूरे भारत में लगभग 70% मल्टीप्लेक्स थिएटर पहले ही दिन हाउसफुल हो गए हैं. यह प्रमाण है कि डंकी  का पहले दिन का कारोबार 50 करोड़ रुपये + और लाइफटाइम कलेक्शन 500Cr+ होगा! शाहरुख खान  2023 में ऐसा रिकॉर्ड बनाएगा, जिसे 2053 तक कोई नहीं तोड़ पाएगा." 

 

राजकुमार हिरानी ने निर्देशित की है ‘डंकी’बता दें कि ‘डंकी’ का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है जो लंदन जाने का सपना देखते हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसी के साथ ये भी बता देंं कि शाहरुख खान की 'डंकी' का प्रभास स्टारर 'सालार' के साथ क्लैश होगा. 

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है ‘सैम बहादुर, करोड़ों में छाप रही नोट, जानें- विक्की कौशल की फिल्म का 18वें दिन का कलेक्शन