Dunki Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ (Dunki)  सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन ये किंग खान की पिछली रिलीज फिल्म पठान और जवान जितने कलेक्शन नहीं कर पा रही है. इसकी एक वजह  ‘डंकी’ का प्रभास स्टारर सालार से क्लैश भी है. चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को कितने कलेक्शन किया है?


डंकी ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ ने 29.2 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा को दर्शको से भरपूर प्यार मिला है. हालांकि प्रभास की सालार ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म की कमाई पर असर डाला है और इसी वजह से ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पा रही है बावजूद इसके ‘डंकी’ ने चार दिनों में शानदार कमाई कर ली है.


 ‘डंकी’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ की कमाई की थी, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 31.10 फीसदी की गिरावट आई और इसने 20.12 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे दिन ‘डंकी’ ने 27.29 फीसदी के इजाफे के साथ 25.61 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘डंकी’ की चार दिनों की कुल कमाई 106.43 करोड़ रुपये हो गई है.


वीकेंड पर भी ‘जवान’ और ‘पठान’ जितना कलेक्शन नहीं कर पाई ‘डंकी
फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ को दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसने रिलीज के चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. लेकिन शाहरुख खान की ये फिल्म उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों पठान और जवान जितनी कमाई नहीं कर पा रही है. इन फिल्मों की रिलीज के चौथ जिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक



  • ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे दिन रविवार को 95.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • ‘पठान’ ने रिलीज के चौथे दिन 53.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • ‘डंकी’ ने रिलीज के चौथे दिन 31 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.


डंकी स्टार कास्ट
‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें:-बधाई हो! एक-दूजे के हुए अरबाज-शौरा, Raveena Tandon ने किया कंफर्म, वीडियो शेयर कर कहा- 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'