Dunki Box Office Collection Day 11 Worldwide: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. 21 दिसंबर, 2023 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. 'सालार' जैसी बड़ी एक्शन फिल्म के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म पर्दे पर न सिर्फ टिकी है बल्कि शाहरुख खान की 2023 की तीसरी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. बता दें कि साल 2023 में किंग खान की 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' समेत तीन फिल्में रिलीज हुई थीं और तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है.


'डंकी' ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है बल्कि दुनियाभर में अच्छी कमाई की है. फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंच गई है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि फिल्म ने 11 दिनों में दुनियाभर में 380.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'डंकी' 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है.






'सालार' की रिलीज का 'डंकी' का असर
'डंकी' की रिलीज के अगले दिन यानी 22 दिसंबर, 2023 को प्रभास की 'सालार' भी रिलीज हुई थी. जिसके चलते फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर देखने को मिला. हालांकि शाहरुख खान की फिल्म इसके बावजूद ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है. 'सालार' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 'डंकी' से ज्यादा है. 'सालार' ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है.


'डंकी' की स्टारकास्ट
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' चार दोस्तों की कहानी है. फिल्म में किंग खान लीड रोल में हैं और उनके साथ तापसी पन्नू की केमिस्ट्री दिखाई गई है. इसके अलावा फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोच्छर और सतीश शाह भी अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Happy New Year 2024: नए साल पर महेश बाबू ने किया पत्नी नम्रता को किस, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी न्यू ईयर'