Salaar Box Office Collection Day 10 Worldwide: प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए इतिहास रच रही है. फिल्म ने सिर्फ साउथ रीजन में बल्कि पूरे देशभर में तहलका मचा रही है. यहां तक कि दुनियाभर में 'सालार' का बोलबाला नजर आ रहा है. फिल्म की कहानी और एक्शन दर्शकों का दिल जीत रही है. वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने धमाका कर दिया है और महज 10 दिनों की कमाई के साथ 600 करोड़ क्लब में जगह बना ली है.


ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने लिखा- 'सालार अपने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ क्लब से आगे निकल गई है. प्रभास साउथ इंडिया के पहले ऐसे स्टार बन गए हैं जिनकी तीन फिल्मों ने 600 करोड़ क्लब में जगह बनाई है.'






प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
बता दें कि 'सालार' के 600 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के साथ ही प्रभास पहले ऐसे साउथ एक्टर बन गए हैं जिनकी 3 फिल्मों ने 600 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'बाहुबली' है जिसने दुनियाभर में 650 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर 'बाहुबली 2' है, जिसने 1788 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था.






'सालार' के साथ कमाल का कमबैक
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'सालार' धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म हर दिन करोड़ों का कारोबार कर रही है और 11 दिनों के कलेक्शन के साथ 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. बता दें कि 'सालार' प्रभास की 2023 की दूसरी फिल्म है. इससे पहले रामायण पर बेस्ड फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हुई थी जो कि बड़े पर्दे पर फ्लॉप हो गई थी. इससे पहले फिल्म 'साहो' भी रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. लेकिन 'सालार' के साथ प्रभास ने शानदार कमबैक किया है.


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 12: नए साल पर भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापेगी 'डंकी'! जानें 200 करोड़ क्लब से कितनी दूर है शाहरुख खान की फिल्म