Dua Karo Song: स्टेबिन बेन द्वारा गाया गया रोमांटिक सिंगल 'दुआ करो' सोमवार को रिलीज हो गया है. गाने में 'बिग बॉस 15' के उपविजेता प्रतीक सहजपाल और अभिनेत्री संदीपा धर हैं. ट्रैक के लिए संगीत सिद्धार्थ कश्यप द्वारा तैयार किया गया है और गीत कुमार द्वारा लिखा गया है. गाना रिलीज होने के बाद ही इसके व्यूज लाखों में चले गए हैं. 

Continues below advertisement

गीत के बारे में बात करते हुए प्रतीक सहजपाल ने कहा कि सिद्धार्थ के साथ यह मेरा पहला सहयोग है और जब मैंने पहली बार गाना सुना, तो मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी थी. मुझे पता था कि दर्शक मेरी तरह ही इस गाने से जुड़ पाएंगे. संदीपा के साथ काम करना खुशी की बात थी और मुझे उम्मीद है कि हम दोनों ने खूबसूरत वीडियो के साथ न्याय किया है. मैं खुद को एक रोमांटिक व्यक्ति मानता हूं और शायद इसीलिए गाने की जीवंतता ने निश्चित रूप से मेरे रोमांटिक पक्ष को वापस ला दिया है.

Continues below advertisement

'दुआ करो' अंशुल विजयवर्गीय द्वारा निर्देशित है, और यह एकतरफा प्यार की कहानी बताता है. संदीपा धर ने कहा कि जब निर्देशक अंशुल ने कहानी सुनाई, तो मुझे तुरंत गाने से जुड़ाव महसूस हुआ और मुझे संगीत से प्यार हो गया. मैं इस गीत को लेकर काफी रोमांचित हूं. मैं उत्साहित हूं कि यह आखिरकार रिलीज हो गया है. प्रतीक के साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया और मुझे उम्मीद है कि हमारी कड़ी मेहनत रंग लाएगी.

गाने के बारे में बात करते हुए, संगीतकार सिद्धार्थ कश्यप ने कहा कि मैं 'दुआ करो' के साथ दो साल बाद वापस आने के लिए खुश और काफी उत्साहित हूं. दर्शकों को पहली बार एक नई जोड़ी और प्रतीक और संदीपा के साथ आकर्षक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. म्यूजिक लेबल एस.के. म्यूजिक वर्क्‍स का 'दुआ करो' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और एसके म्यूजिक वर्क्‍स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें

Surrai Potru Remake: राधिका मदान के साथ अक्षय कुमार ने शुरू की 'सूररई पोट्रु' की रिमेक की शूटिंग, शेयर किया वीडियो 

Sunny Deol Leaked Picture: सनी देओल की फिल्म के सेट से तस्वीर हुई लीक, बड़ी दाढ़ी में उदास बैठे आए नज़र